Vishal Mega Mart vs MobiKwik vs Sai Life: पहले दिन का ये है स्टेटस, जानें अब कौन है फायदे का सौदा

मौजूदा समय में कई कंपनियों के IPO खुले हुए हैं. इसमें Vishal Mega Mart, One Mobikwik Systems और Sai Life Sciences सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. आइए जानते इन्होंने पहले दिन कैसा परफॉर्म किया है.

किस IPO से हो सकता है मुनाफा? Image Credit: @Money9live

दिसंबर के महीने में सबसे हॉट 3 आईपीओ की बाजार में एंट्री हो चुकी है. 11 दिसंबर को विशाल मेगामार्ट, मोबिक्विक और साई लाइफ रिटेल निवेशकों के आवेदन के लिए खुल गए. पहले ही दिन मोबिक्विक ने धमाल किया और एक घंट के अंदर ही फुल सब्सक्राइब हो गया. तो आइए जानते हैं कि तीनों कंपननियों के आईपीओ का पहले दिन कैसा हाल रहा, उनका GMP कहां पहुंचा और किसका आगाज दमदार रहा है.

किसने कितनी बोलियां?

  • 11 दिसंबर तक Vishal Mega Mart के IPO को कुल 0.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल निवेशकों ने 0.55 गुना, NII की ओर से 1.12 गुना और एंकर निवेशकों की ओर से 1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • Sai Life Sciences के IPO को कुल 0.84 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 0.18 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की ओर से 2.52 गुना और एंकर निवेशकों की ओर से 1 गुना सब्सक्राइब किया गया.
  • One Mobikwik Systems के IPO को कुल 7.66 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे अधिक बोली रिटेल निवेशकों की ओर से लगी है. रिटेल निवेशकों ने 27.98 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 9.39 गुना और एंकर निवेशक 1 गुना सब्सक्राइब किया है.

क्या है प्राइस बैंड?

  • Vishal Mega Mart का प्राइस बैंड 74-48 रुपये है.
  • Sai Life Sciences ने अपने इश्यू के लिए 522-549 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
  • One Mobikwik Systems का प्राइस बैंड 265-279 रुपये है.

कैसा है GMP?

  • Vishal Mega Mart का GMP 11 दिसंबर दोपहर 02:57 तक 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. सेकेंडरी मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग 28.21 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 100 रुपये पर हो सकता है. हालांकि इसका इश्यू प्राइस 78 रुपये है.
  • Sai Life Science का GMP भी अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. कंपनी का इश्यू प्राइस 549 रुपये है. जीएमपी के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग 6.56 फीसदी की बढ़त के साथ 585 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 36 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
  • One Mobikwik Systems का GMP 136 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट के अनुसार, कंपनी की लिस्टिंग 48.75 फीसदी की बढ़त के साथ 415 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

क्या है आईपीओ साइज

  • इश्यू साइज के आधार पर Vishal Mega Mart का नाम सबसे आगे है. IPO के जरिये कंपनी 8,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
  • Sai Life Sciences IPO के जरिये 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का IPO 13 दिसंबर तक खुला हुआ है.
  • One Mobikwik Systems का लक्ष्य है कि वह IPO के जरिये 572 करोड़ रुपये जुटाए. IPO के जरिये कंपनी पहले 1,900 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी लेकिन इसे कम कर दिया गया.

क्या करती हैं ये कंपनियां?

  • Vishal Mega Mart- देश में मिडिल और लोअर-मिडिल इनकम वाले ग्राहकों के लिए वन-स्टेप डेस्टिनेशन है. कंपनी के प्रोडक्ट चेन में इन-हाउस और थर्ड पार्टी ब्रांड, दोनों शामिल हैं.
  • Sai Life Sciences- ये एक फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर में नई रासायनिक इकाइयों की रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है.
  • One Mobikwik Systems- ये एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है. इसकी मदद से डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.