Vishal Mega Mart vs Mobikwik vs IGI vs Dhanlaxmi vs Hamps IPO: जानें GMP की रेस में कौन आगे?

Vishal Mega Mart IPO, Mobikwik IPO, Hamps Bio SME IPO, International Gemmological Institute IPO और Dhanlaxmi Crop Science IPO. ये सब अगले हफ्ते लिस्ट होने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं ग्रे मार्केट में किसका प्रदर्शन भारी है. एक आईपीओ 90 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है.

Vishal Mega Mart, Mobikwik, IGI समेत 5 IPO अगले हफ्ते लिस्टि होंगे Image Credit: Freepik/Canva

बाजार में ये पूरा हफ्ता IPO की वजह से गर्म रहा, बोलियों के लिए अभी भी कुछ आईपीओ खुले हैं जिनमें अगले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को बोलियां लगाई जा सकती है. लेकिन उसके बाद इन आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. कई आईपीओ चर्चा में हैं. Vishal Mega Mart IPO, Mobikwik IPO, Hamps Bio SME IPO, International Gemmological Institute IPO और Dhanlaxmi Crop Science IPO. लेकिन ग्रे मार्केट में कौन कैसा प्रदर्शन कर रहा है यहां आपको यही बताएंगे. चलिए जानते हैं GMP की रेस में कौन आगे है.

Vishal Mega Mart IPO

विशाल मेगा मार्ट का IPO 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट होने जा रहा है, और इसे निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 2.43 गुना जबकि कुल सब्सक्रिप्शन 28.75 गुना रहा.

इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह 19 रुपये पर है, जो 15 दिसंबर 2024 को सुबह 9:01 बजे अपडेट हुआ. ₹78 की प्राइस बैंड के साथ, इसकी अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 97 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब प्रति शेयर 24.36% का प्रॉफिट हो सकता है.

Mobikwik IPO

डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबीक्विक का IPO भी 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हो सकता है. इस IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जहां रिटेल निवेशकों ने इसे 141.78 गुना सब्सक्राइब किया है, और कुल सब्सक्रिप्शन 125.69 गुना रहा.

इसके GMP की बात करें तो इसका प्रीमियम 165 रुपये पर है, जो सुबह 8:27 बजे 15 दिसंबर को अपडेट हुआ. ₹279 के प्राइस बैंड के साथ, इसकी अनुमानित लिस्टिंग 444 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब लगभग 59.14% का प्रॉफिट हो सकता है.

Hamps Bio SME IPO

Hamps Bio का SME IPO 20 दिसंबर 2024 को लिस्ट हो सकता है. हालांकि यह अभी तक 17 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. अब तक रिटेल निवेशकों ने इसे 18.87 गुना सब्सक्राइब किया है और कुल सब्सक्रिप्शन 10.61 गुना हो गया है.

इसका GMP 40 रुपये पर है, जो 15 दिसंबर को सुबह 8:59 बजे अपडेट हुआ. ₹51 के प्राइस बैंड के साथ, इसकी अनुमानित लिस्टिंग 91 रुपये पर हो सकती है. यह 78.43% का प्रॉफिट दे सकता है.

IGI IPO  

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO भी 17 दिसंबर तक खुला है और इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर 2024 को हो सकती है. हालांकि, इस IPO को अब तक कमजोर प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें रिटेल सब्सक्रिप्शन केवल 0.75 गुना हुआ है और कुल सब्सक्रिप्शन अभी तक 0.18 गुना है.

इसका GMP 105 रुपये पर है, जो सुबह 10:31 बजे 15 दिसंबर को अपडेट हुआ. ₹417 के प्राइस बैंड के साथ, इसकी अनुमानित लिस्टिंग 522 रुपये पर हो सकती है, जो 25.18% का प्रॉफिट देने की संभावना रखता है.

यह भी पढ़ें: Multibagger IPO: मेटल के इस IPO ने किस्मत को चमकाया, 1.39 लाख को बनाया 18.7 लाख!

Dhanlaxmi Crop Science IPO

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का SME IPO 16 दिसंबर 2024 को लिस्ट हो सकता है. इस IPO ने सब्सक्रिप्शन के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिटेल निवेशकों ने इसे 441.18 गुना और कुल निवेशकों ने 555.83 गुना सब्सक्राइब किया है.

इसका GMP ₹50 पर है, जो सुबह 8:58 बजे 15 दिसंबर को अपडेट हुआ. ₹55 के प्राइस बैंड के साथ, इसकी अनुमानित लिस्टिंग 105 रुपये पर हो सकती है. यह 90.91% का प्रॉफिट दे सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.