गुजरात की ये स्टील कंपनी ला रही IPO, दोबारा दाखिल किए पेपर, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जारी
गुजरात की स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए सेबी के पास पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी इससे पहले पिछले साल भी आईपीओ लाने की तैयारी में थी, हालांकि बाद में कंपनी ने बाद में हाथ पीछे खींच लिए थे.
VMS TMT IPO: आईपीओ से कमाई करने वालों के लिए जल्द ही एक नया मौका मिलने वाला है. दरअसल गुजरात की स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT दोबारा अपना IPO लेकर आने वाली है. कंपनी ने पिछले साल भी आईपीओ के लिए पेपर दाखिल किए थे, लेकिन कंपनी ने इसे वापस ले लिया था. अब VMS TMT दोबारा अपना आईपीओ लेकर हाजिर है, इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दोबारा जमा किया है. ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा.
VMS थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड (TMT) स्टील बार बनाती है. टीएमटी बार वो खास स्टील हैं, जो कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मजबूती के लिए इस्तेमाल होते हैं. कंपनी के DRHP के मुताबिक इस IPO में 1.5 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, यानी पूरा इश्यू फ्रेश होगा. कंपनी इसके जरिए कर्ज का बोझ हल्का करना चाहती है. IPO से जुटाई रकम में से 115 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे और बाकी पैसा कंपनी के आम कामकाज के लिए रखा जाएगा. बता दें दिसंबर 2024 तक कंपनी पर कुल 160.2 करोड़ रुपये का कर्ज था. कंपनी ने इससे पहले 27 सितंबर 2024 को IPO के लिए कागजात दाखिल किए थे, लेकिन 23 अक्टूबर को उसे वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें: Swiggy से Ola तक FY25 में ये बड़े IPO हुए फ्लॉप, लिस्टिंग प्राइस से 42% तक लुढ़का, अब इन दिग्गजों पर निगाहें
कितनी है प्रमोटर्स की है हिस्सेदारी?
इस पब्लिक इश्यू को मैनेज करने के लिए Arihant Capital Markets को लीड मैनेजर बनाया गया है. VMS TMT में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.28% है, जबकि बाकी 3.72% शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिनमें Chanakya Opportunities Fund और Kamdhenu शामिल हैं. कंपनी का Kamdhenu Limited के साथ रिटेल लाइसेंस अग्रीमेंट भी है. इसके तहत वो गुजरात में Kamdhenu ब्रांड के टीएमटी बार बेच सकती है.