Concord Enviro IPO को दूसरे दिन मिला 2 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में कैसा है प्रदर्शन?
Concord Enviro Systems के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, इसे 2 गुना से ज्यादा रिटेल निवेशकों से सब्सक्रिप्शन मिला है और कुल सब्सक्रिप्शन 1 गुना से ज्यादा हो चुका है. जानें क्या करती है कंपनी और ग्रे मार्केट में कैसा कर रहा कंपनी का आईपीओ...
Concord Enviro IPO GMP: वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट और सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Concord Enviro को पहले और दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 500.33 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है जिसमें से 175 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए उठाया जाएगा. दूसरे दिन इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला और ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का कैसा प्रदर्शन है चलिए जानते हैं.
Concord Enviro IPO को लेकर हर डिटेल
- IPO की तारीख: यह आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला है.
- प्राइस बैंड: 665 से 701 रुपये प्रति शेयर है.
- लॉट साइज: 21 शेयर
- अलॉटमेंट की तारीख: 24 दिसंबर 2024
- रिफंड: 26 दिसंबर 2024
- डीमैट में क्रेडिट: 26 दिसंबर 2024
- लिस्टिंग की तारीख: 27 दिसंबर 2024
क्या करती है कंपनी?
Concord Enviro Systems जुलाई 1999 में शुरू हुई थी, जो पानी और वेस्टवॉटर के ट्रीटमेंट और रीयूज सॉल्यूशंस देती है. यह कंपनी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी क्या सर्विस देती है:
- पानी और वेस्टवॉटर के ट्रीटमेंट प्लांट्स बनाती और बेचती है
- ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सेवाएं देती हैं.
- स्पेयर पार्ट्स की बिक्री करती है.
- कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स बना चुकी है.
कंपनी के पास 377 ग्राहक हैं, जो फार्मास्युटिकल्स, केमिकल्स, फूड एंड बेवरेज, डिफेंस, ऑटोमोटिव, स्टील, और टेक्सटाइल्स जैसे क्षेत्रों में फैले हुए हैं. कंपनी दो देशों में मौजूद है और इसके सॉल्यूशंस नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, और साउथईस्ट एशिया को एक्सपोर्ट किए जाते हैं.
कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन: साल 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय 46% बढ़ी और प्रॉफिट (PAT) 655% बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: GMP क्या है? कैसे किया जाता है कैलकुलेट? IPO में पैसे लगाने से पहले इस पर भरोसा कितना उचित
कितना मिल चुका है सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को पहले दिन रिटेल निवेशकों ने 1 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया था, दूसरे दिन इसे QIBs से 0.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, NIIs से 1.01 गुना, रिटेल निवेशकों से 2.01 गुना और कुल सब्सक्रिप्शन 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Concord Enviro Systems IPO GMP
ग्रे मार्केट में 20 दिसंबर 2024 को Concord Enviro Systems IPO का GMP 70 रुपये है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 771 रुपये हो सकती है. इसका मतलब यह लगभग 9.99 फीसदी प्रति शेयर प्रॉफिट दे सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.