आखिर क्यों टल गई C2C Advanced Systems के शेयरों की लिस्टिंग, क्या सेबी ने पकड़ी है कोई गड़बड़ी?

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने एक नोटिस में कहा कि सेबी से मिली सूचना के आधार पर एंकर निवेशकों के अलावा सभी निवेशकों के पास 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच सभी कैटेगरी से अपने आवेदन को वापस लेने का ऑप्शन होगा.

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग कब होगी? Image Credit: Money9

इस साल के सबसे बड़े SME इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) ने सेबी के हस्तक्षेप के बाद अपनी लिस्टिंग टाल दी है. कंपनी ने निवेशकों को इस आईपीओ से अपने आवेदन वापस लेने का ऑप्शन दिया है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने एक नोटिस में कहा कि सेबी से मिली सूचना के आधार पर एंकर निवेशकों के अलावा सभी निवेशकों के पास 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच सभी कैटेगरी से अपने आवेदन को वापस लेने का ऑप्शन होगा.

फाइनेंशियल रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी ने कंपनी को स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने और स्वतंत्र फाइनेंशियल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कंपनी ने कहा कि उसने ऑडिटर नियुक्त कर दिया है और रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, एक निवेशक से मिली शिकायत के बाद सेबी ने स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने का आदेश दिया है. अभी यह सामने नहीं आया है कि किस गड़बड़ी के चलते सेबी ने सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स को ये आदेश दिए हैं. हालांकि, नियामकों ने कंपनी की ऑडिटिंग को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं.

यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

कब हो सकती है लिस्टिंग?

इसलिए आईपीओ की लिस्टिंग को 2 से 3 दिन के लिए टाल दिया गया है और 3 दिसंबर के आसपास मार्केट में सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर डेब्यू कर सकते हैं. यह दूसरी बार है जब कोई एसएमई आईपीओ रेगुलेटरी के जांच के दायरे में आया है और इसकी लिस्टिंग को स्थगित कर दिया गया है. इस साल की शुरुआत में सेबी ने आईपीओ से प्राप्त फंड के दुरुपयोग पर गंभीर चिंताओं के बीच बीएसई से ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग के साथ आगे नहीं बढ़ने को कहा था.

C2C Advanced Systems का GMP

सेबी के आदेश का ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर असर पड़ा है, क्योंकि जीएमपी अपने हाई लेवल करीब 60 फीसदी गिर गया है. यह फिलहाल इश्यू प्राइस से 90 रुपये ऊपर है. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए करीब 99 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जो इस साल एसएमई सेगमेंट में सबसे बड़े इश्यू में से एक है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों सहित आईपीओ निवेशकों को अपने आवेदन वापस लेने का विकल्प दिए हैं. आईपीओ के लिए किए गए आवेदन 28 नवंबर दोपहर 3 बजे से पहले वापस लिए जा सकते हैं.

कितना पहुंचा था सब्सक्रिप्शन

C2C Advanced Systems ने बाजार से 99 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 22 नवंबर को आईपीओ लॉन्च किया था. आईपीओ के तहत कुल 31,34,400 शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 214-226 रुपये रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में एक लॉट में 600 शेयर रखे गए. सेबी को आदेश से पहले तक कंपनी इसके आईपीओ को 107.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), रडार और माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित स्ट्रेटेजिक डिफेंस सॉल्यूशन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रदान करती है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एकमात्र कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ कारोबारी मुकाबला है.