
SME IPO लाओ, अरबपति बन जाओ!
National Stock Exchange के MD & CEO Ashish Chauhan ने SME कंपनियों को लेकर कही बड़ी बात. Money9 की इस वीडियो में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि NSE चीफ आशीष चौहान ने SME कंपनियों को लेकर क्या कहा है? और Indian Share Market को लेकर उनकी क्या राय है?
एक तरह से देखा जाए तो स्टॉक मार्केट किसी भी देश में स्टॉक मार्केट का बनना आसान नहीं होता है. इकोनॉमिक थ्योरी कहती है कि जिस देश में प्रति व्यक्ति आय बहुत कम होगी, वहां बचेगा क्या. कौन बचाकर स्टॉक मार्केट में निवेश में करेगा. लेकिन भारत इसमें एक अपवाद है.आज करीब देश के 20 फीसदी घर स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं. गरीब लोग दूसरे गरीब के बिजनेस में निवेश करते हैं. उन्होंने कहा कि 78 साल हुए हमें आजाद हुए और हमने निवेशकों का भरोसा कमाया है. ट्रस्ट का कैपिटल जो खड़ा हुआ है, उसे भरोसा है कि उसे रिटर्न मिलेगा. आठ करोड़ से अधिक घर आज के समय में स्टॉक मार्केट में निवेश करता है.