गिरते मार्केट में Yash Highvoltage IPO का कमाल, पैसा डबल; जानें IKS ने कितना दिया मुनाफा

सेंकडरी मार्केट में दो कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. Yash Highvoltage और Inventurus Knowledge Solutions. दोनों की लिस्टिंग ने निवेशकों को अच्छा गेन दिया है. जानें किसने कितना दिया मुनाफा और क्या है करेंट भाव.

Yash Highvoltage और Inventurus Knowledge Solutions की हुई लिस्टिंग Image Credit: @Money9live

Yash Highvoltage की दमदार लिस्टिंग हो चुकी है. लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के निवेशकों को 90 फीसदी यानी 131.40 रुपये का फायदा हुआ. खबर लिखते वक्त (10:24 AM) तक कंपनी 99.49 फीसदी की बढ़त के साथ 291.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं Inventurus Knowledge Solutions की भी अच्छी लिस्टिंग हुई है. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 42.96 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वहीं खबर लिखते वक्त तक (10:25 AM) NSE पर कंपनी 41.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1875.55 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Yash Highvoltage IPO की जानकारी

ट्रांसफॉर्मर बुशिंग बनाने वाली कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में 138 रुपये से 146 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. IPO के जरिये कंपनी 110 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का इश्यू 12 दिसंबर को खुला था. जारी किए इश्यू में से 93.51 करोड़ रुपये के 64.05 लाख फ्रेश इश्यू जारी किए गए हैं इसके अलावा प्रमोटर केयूर गिरीचंद्र शाह की ओर से 16.5 करोड़ रुपये के 11.3 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये की गई है. गुरुवार, 19 दिसंबर यानी आज कंपनी की लिस्टिंग BSE SME पर हो चुकी है.

IKS IPO की जानकारी

झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी IKS ने 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशकों के पास 16 दिसंबर तक समय था. इश्यू का प्राइस बैंड 1,265 रुपये से 1,329 रुपये के बीच तय किया गया था. वहीं IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्य 2497.92 करोड़ रुपये जुटाना का था. इसके एक लॉट में 11 शेयर हैं.

कितना मिला था सब्सक्रिप्शन

प्राइमरी मार्केट में Yash Highvoltage को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था. आखिरी दिन यानी 16 दिसंबर को कंपनी को कुल 181.82 गुना  सब्सक्राइब किया गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की ओर से सबसे अधिक 330.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था. Inventurus Knowledge Solutions के इश्यू को भी अच्छी बोलियां मिली है. 16, दिसंबर यानी आखिरी दिन कंपनी के इश्यू को कुल 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया.

डिस्क्लेमर Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.