Yash Highvoltage IPO की हुई एंट्री, आज से निवेश का मौका, GMP भी तगड़ा
इश्यू IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 138 रुपये से 146 रुपये तय किया गया है. इसमें न्यूनतम 1,000 शेयर की खरीदारी करनी होगी. जिसके लिए निवेशक को न्यूनतम 1,46,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खोल दिया है. कंपनी का नाम Yash Highvoltage है. आज यानी 12 दिसंबर को कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. इस SME इश्यू के जरिये 110.01 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों तरह के शेयर शामिल हैं. निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं.
क्या है प्राइस बैंड?
IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 138 रुपये से 146 रुपये तय किया गया है. इसमें न्यूनतम 1,000 शेयर की खरीदारी करनी होगी. जिसके लिए निवेशक को न्यूनतम 1,46,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसमें 93.51 करोड़ रुपये की कीमत वाले 64.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 16.50 करोड़ रुपये के 11.3 लाख ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन है.
क्या है लेटेस्ट GMP?
12 दिसंबर सुबह 11 बजे तक ग्रे मार्केट में कंपनी का IPO 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 89.04 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. ग्रे मार्केट के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 276 रुपये पर हो सकती है.
IPO की जानकारी
IPO के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी रेजिन इंप्रेग्नेटिड पेपर (RIP) और रेजिन इंप्रेग्नेटिड सिंथेटिक (RIS) ट्रांसफार्मर कंडेनसर ग्रेडेड बुशिंग के निर्माण के लिए एक नई फैक्ट्री की स्थापना करना है. इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी पैसों का इस्तेमाल करेगी.
ये भी पढ़ें- Emerald Tyre Manufacturers IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, मिनटों में पैसा डबल
क्या करती है कंपनी?
Yash Highvoltage Ltd ट्रांसफॉर्मर बुशिंग का मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी पुरानी बुशिंग के लिए रिपेयर, रेट्रोफिटिंग और रिप्लेसमेंट सर्विस मुहैया कराती है. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के वडोदरा में है. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 7,000 बुशिंग है. यह कपासिटी 3,700 यूनिट ऑयल-इमरसेड पेपर (OIP) बुशिंग, 3,000 यूनिट RIP बुशिंग और 300 यूनिट हाई करंट बुशिंग में बंटा हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.