Zinka Logistics और Onyx Biotec में दांव लगाने का आखिरी मौका, आज बंद होंगे ये 2 IPO, चेक कर लें GMP

Zinka Logistics Solutions और Onyx Biotec IPO 18 नवंबर को बंद हो रहे हैं. इन्‍हें सब्‍सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. तो कैसा है इन आईपीओ का जीएमपी, क्‍या इनमें दांव लगाना फायदे का सौदा होगा या नहीं, यहां करें चेक.

Zinka Logistics और Onyx Biotec IPO आज होंगे बंद Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आईपीओ से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए दो आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका है, क्‍योंकि 18 नवंबर यानी सोमवार को Zinka Logistics Solutions और Onyx Biotec IPO बंद हो रहे हैं. इसके बाद इसे सब्‍सक्राइब नहीं किया जा सकेगा. ये दोनों आईपीओ बोली के लिए 13 नवंबर को खुले थे. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इनके लेटेस्‍ट जीएमपी चेक कर लीजिए.

क्‍या करती है Zinka Logistics Solutions?

Zinka Logistics ट्रक ऑपरेटरों के लिए अपने प्रमुख ब्लैकबक ऐप के जरिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का संचालन करती है. कंपनी ने 1,114.72 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया है, जो बोली के लिए 13 नवंबर को खुला था. इसे सब्‍सक्राइब करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर यानी आज है.

कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?

जिंका लॉजिस्टिक्स के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 564.72 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. इसका प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें खुदरा निवेशकों को 54 शेयरों के एक लॉट साइज के लिए न्यूनतम 14,742 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं कर्मचारियों के लिए 25 रुपये प्रति शेयर की छूट पर 26,000 शेयर रिजर्व किए गए हैं.

लुढ़का Zinka Logistics का GMP

Zinka Logistics आईपीओ का अंतिम जीएमपी 0 रुपये है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 18 नवंबर की सुबह 07:02 बजे तक का है. एक समय इसका जीएमपी 24 रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन तब से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली. इसकी लिस्टिंग फ्लैट होने की संभावना है. यह अपने 273.00 के प्राइस बैंड के आस-पास लिस्‍ट हो सकता है, क्‍योंकि जीएमपी शून्‍य है.

दूसरे दिन कितनी मिली बोलियां?

आईपीओ के दूसरे दिन यानी 14 नवंबर तक आईपीओ को कुल 2.25 करोड़ शेयरों में से केवल 32% के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल सेगमेंट जिसने सबसे ज्‍यादा 92% सब्सक्रिप्शन हासिल किया. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने केवल 4% सब्सक्रिप्शन हासिल किया. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने रिजर्व कोटे का 25% सब्सक्राइब किया, जबकि कर्मचारी श्रेणी ने 5.37 गुना सब्‍सक्राइब किया.

यह भी पढ़ें: क्‍या करता है BlackBuck, जिसका Zinka logistics से है डायरेक्‍ट कनेक्‍शन

Onyx Biotec को मिली 2,09,06,000 बोलियां

एसएमई सेक्‍टर का ये आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा, इसे सब्‍सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन ये करीब 6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें 34,44,000 शेयरों की पेशकश के लिए 2,09,06,000 बोलियां मिली हैं. ओनिक्स बायोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 58 रुपये से 61 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर है. इसके लिए निवेशकों को कम से कम 1,22,000 रुपये का निवेश करना होगा.

GMP में दिखी तूफानी तेजी

ओनिक्स बायोटेक आईपीओ का अंतिम जीएमपी 15 रुपये दर्ज किया गया है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 61.00 रुपये से 15 रुपये ज्‍यादा के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 76 रुपये प्रति शेयर होगी. ऐसे में निवेशकों को प्रति शेयर 24.59% का फायदा मिल सकता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.