Zinka Logistics (BlackBuck) IPO की ये हैं 8 अहम बातें, पैसे लगाने से पहले जान लें; नहीं तो होगा पछतावा

जिंका लॉजिस्टिक्स मार्केट में अपना आईपीओ खोलने को तैयार है. इसके आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से पहले कीमत, उद्देश्य, और फाइनेंशियल प्रदर्शन से जुड़ी प्रमुख जानकारी जानें...

Zinka Logistics (BlackBuck) IPO की अहम बातें Image Credit: FreePik

Zinka Logistics Solutions का IPO 13 नवंबर को सभी निवेशकों के लिए खुलेगा और 18 नवंबर तक निवेशक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. हालांकि संस्थागत निवेशकों के लिए एंकर बुकिंग 12 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

IPO की 8 अहम बातें-

  1. प्राइस बैंड और साइज

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का उद्देश्य ₹1,114.72 करोड़ जुटाना है, जिसमें ₹550 करोड़ का नया इश्यू और ₹564.72 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. IPO का प्राइस बैंड ₹259 से ₹273 प्रति शेयर तय किया गया है.

  1. निवेशकों के लिए लॉट साइज

निवेशक कम से कम 54 शेयरों की बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम निवेश ₹2 लाख रखा गया है.

  1. इश्यू का उद्देश्य

फ्लिपकार्ट समर्थित यह स्टार्टअप ₹200 करोड़ बिक्री और मार्केटिंग पर खर्च करेगा. वहीं कंपनी इकट्ठा किए पैसे में से ₹75 करोड़ प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ₹140 करोड़ ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश करेगी.

  1. कंपनी प्रोफाइल

जिंका लॉजिस्टिक्स को ब्लैकबक (Blackbuck) भी कहा जाता है. ब्लैकबक भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए टोलिंग, फ्यूलिंग और फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं मुहैया कराता है. FY24 में इसके प्लेटफार्म पर 9.63 लाख ट्रक ऑपरेटर थे.

  1. वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने FY24 में ₹167 करोड़ तक अपने घाटे को कम कर लिया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष ₹236.8 करोड़ था. जून 2024 में कंपनी ने ₹32.4 करोड़ का लाभ दर्ज किया.

  1. जोखिम

कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव रहा है. फ्यूल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और रोड ट्रांसपोर्टेशन में अस्थिरता का भी असर हो सकता है.

  1. शेयरहोल्डिंग पैटर्न

कंपनी में प्रमोटर्स की 34.32% हिस्सेदारी है, जबकि 65.68% शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं.

  1. ग्रे मार्केट (GMP)

ग्रे मार्केट में जिंका अपर प्राइस पर का IPO 9-10% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

डिसक्‍लेमरमनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.