Zinka Logistics IPO की मामूली बढ़त के साथ एंट्री, 3% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
Zinka Logistics IPO 22 नवंबर यानी शुक्रवार को मार्केट में लिस्ट हो गया है, इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर हुई है. यह अपने प्राइस बैंड से मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है.
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन की 22 नवंबर यानी शुक्रवार को मार्केट में एंट्री हो गई है. इसकी लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ हुई. कंपनी के शेयर एनएसई पर 280.90 रुपये पर लिस्ट हुए, जो अपने प्राइस बैंड 273 रुपये के मुकाबले 2.89% ज्यादा है. वहीं बीएसई पर जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 2.2% प्रीमियम पर ₹279.05 पर लिस्ट हुए.
उम्मीद से बेहतर रही लिस्टिंग
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही है क्योंकि ग्रे मार्केट पर इसकी स्थिति को देखते हुए यह डिस्काउंट डेब्यू का संकेत दे रही थी. शेयरों पर कम सब्सक्रिप्शन मिलने और कमजोर बाजार सेंटीमेंट्स के चलते निवेशक इस पर कम भरोसा कर रहे थे, लेकिन संतोषजनक बढ़त के साथ इसकी लिस्टिंग हुई है. बेंगलुरु स्थित जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर से 18 नवंबर के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने 54 शेयरों के लॉट साइज के साथ इसका प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
इस आईपीओ को 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें योग्य संस्थागत बिडर्स (QIB) के कोटे को 2.76 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल इंवेस्टरों के लिए आवंटित हिस्सा 1.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था, वहीं कर्मचारी हिस्सा 9.88 गुना बुक किया गया था. हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए केवल 24 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया.
यह भी पढ़ें: Ganesh Infraworld IPO: 29 नवंबर को खुलेगा ये SME आईपीओ, दांव लगाने से पहले देख लें GMP का हाल
क्या करती है कंपनी?
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन की स्थापना अप्रैल 2015 में हुई थी. यह ट्रक ऑपरेटरों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसका ब्लैकबक ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ट्रक ऑपरेटरों को भुगतान, टेलीमैटिक्स, लोड मार्केटप्लेस और गाडि़यों के फाइनेंस की सुविधाएं देता है.