आज से खुल गया जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, इतने रुपये पर धमाल मचा रहा GMP
यह इश्यू निवेश के लिए 18 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन IPO का प्राइस बैंड 259 से 273 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.
Zinka Logistics Solution IPO: ब्लैकबक ऐप की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. यह इश्यू निवेश के लिए 18 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन IPO का प्राइस बैंड 259 से 273 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. बुक बिल्ड इश्यू में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य इस बुक बिल्ड इश्यू से 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाना है.
Zinka Logistics Solution IPO GMP
निवेशक कम से कम 54 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस इश्यू के लिए आवेदन करने के लिए 14,742 रुपये की जरूरत पड़ेगी. रिटेल निवेशकों के लिए मैक्सिमम निवेश 2 लाख रुपये रखा गया है. इस बीच इश्यू खुलने से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन के शेयर आज ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन सुबह 11:09 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू 0.04 गुना, रिटेल 0.21 गुना और एनआईआई सेगमेंट 0.01 गुना सब्सक्राइब हो चुका था.
रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर्स
केफिन टेक्नोलॉजीज को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को पब्लिक इश्यू का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. शेयरों की लिस्टिंग की गुरुवार, 21 नवंबर 2024 को हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
जिंका लॉजिस्टिक्स को ब्लैकबक (Blackbuck) भी कहा जाता है. ब्लैकबक भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए टोलिंग, फ्यूलिंग और फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं मुहैया कराता है. FY24 में इसके प्लेटफार्म पर 9.63 लाख ट्रक ऑपरेटर थे.
कंपनी ने FY24 में अपने घाटे को 167 करोड़ रुपये तक कम कर लिया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष 236.8 करोड़ था. जून 2024 में कंपनी ने 32.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है.