Zinka Logistics Solutions IPO का कैसा है GMP, कितने पर हो सकती है मार्केट में लिस्टिंग
Zinka Logistics Solutions का IPO 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. सोमवार, 18 नवंबर को कंपनी का IPO बंद भी हो जाएगा. IPO के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटा सकती है. जानें क्या है करेंट GMP और सब्सक्रिप्शन रेट.
Zinka Logistics Solutions का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था. सोमवार, 18 नवंबर को कंपनी का IPO बंद भी हो जाएगा. IPO के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटा सकती है. निवेशक, कंपनी के ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) पर काफी करीब से नजर बनाए हुए हैं. Zinka Logistics Solutions, अपने ब्लैकबक एप के जरिये ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को मैनेज करती है.
कैसा है GMP?
Zinka Logistics Solutions के शेयर फिल्हाल नॉन लिस्टेड मार्केट में कोई भी गतिविधी नहीं कर रहे हैं. कंपनी के आईपीओ के लिए आज का GMP शून्य रुपये प्रति शेयर बना हुआ है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने इश्यू रेट जो कि 273 रुपये है, पर कारोबार कर रही है.
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
दूसरे दिन के अंत तक कंपनी के IPO को कुल 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिली थी. पब्लिक ऑफर के लिए उपलब्ध 2.25 करोड़ शेयरों के बदले अभी तक 72.40 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली है. वहीं पहले दिन इश्यू में 24 फीसदी सब्सक्रिप्शन दर देखी गई थी. कैटेगरी के आधार पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों की ओर से 92 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 4 फीसदी सब्सक्राइब किया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से ने 25 फीसदी सब्सक्राइब किया है.
क्या करती है कंपनी?
Zinka Logistics Solutions का प्लेटफॉर्म ट्रक ऑपरेटरों के नेटवर्क में काफी बड़ा नाम है. ये एक प्रमुख डिजिटल लॉजिस्टिक्स पहल के रूप में अपनी स्थिति के कारण आईपीओ ने निवेशकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है. कंपनी के शेयरों का आवंटन मंगलवार, 19 नवंबर को होने की उम्मीद है. वहीं बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 21 नवंबर के दिन होगी.