सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं ये 12 NFO, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
इस समय बाजार में कई NFOs (न्यू फंड ऑफरिंग्स) उपलब्ध हैं जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इन फंड्स में इंडेक्स फंड, थीमेटिक फंड, स्मॉल कैप फंड, टारगेट मैच्योरिटी फंड, ELSS फंड और ETFs शामिल हैं. प्रत्येक फंड का क्लोजिंग और ओपनिंग डेट अलग-अलग है.
इस समय बाजार में कई ऐसे NFOs (नए फंड ऑफरिंग्स) म्यूचुअल फंड हैं जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. ये NFOs विभिन्न कैटेगरी से हैं, जिनमें इंडेक्स फंड, थीमेटिक फंड, स्मॉल कैप फंड, टारगेट मैच्योरिटी फंड, ELSS फंड और ETFs शामिल हैं. इन फंड्स की क्लोजिंग और ओपनिंग डेट अलग-अलग है.ये फंड निवेशकों को विविधता और स्थिरता का अच्छा अवसर प्रदान कर सकते हैं. यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि निवेश से पहले अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम का मूल्यांकन जरूर करें.
INDEX FUNDS
इंडेक्स फंड्स में, कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलाटिलिटी 30 इंडेक्स फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी तक खुले हैं. वहीं, डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक खुला रहेगा.
THEMATIC FUNDS
थीमेटिक फंड्स में, WOC क्वालिटी इक्विटी फंड 22 जनवरी तक खुला रहेगा, जबकि ICICI प्रू रूरल अपॉर्च्युनिटीज फंड 23 जनवरी तक खुला रहेगा. Groww निफ्टी इंडिया रेलवे PSU इंडेक्स फंड 30 जनवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा.
SHORT DURATION FUND
शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में, यूनियन शॉर्ट ड्यूरेशन फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जनवरी तक खुला रहेगा.
ये भी पढ़ें-70 घंटे काम की नसीहत देने वाले नारायण मूर्ति को बड़ा झटका, एक दिन में परिवार के डूबे 1900 करोड़
SMALL CAP FUND
स्मॉल कैप फंड में, मिराए एसेट स्मॉल कैप फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक खुला रहेगा.
ELSS FUND
ELSS फंड में, बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड 22 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा.
टारगेट मैच्योरिटी फंड
ICICI Pru CRISIL-IBX AAA बॉन्ड फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 24 जनवरी को बंद होगा.
ETFS
ETFs में, डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 ETF और Groww निफ्टी इंडिया रेलवे PSU ETF क्रमशः 24 जनवरी और 30 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.