बाजार में आए 18 नए फंड्स! कहीं निवेश करने से पहले ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें

म्यूचुअल फंड कंपनियां समय-समय पर नए फंड्स लॉन्च करती हैं ताकि निवेशकों को विभिन्न निवेश विकल्प मिल सकें और उनके पोर्टफोलियो में विविधता आ सके. इस समय कुल 18 नए फंड्स सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जिनमें इंडेक्स फंड्स, सेक्टोरल फंड्स, थीमैटिक फंड्स, मल्टीकैप फंड्स और ईटीएफ सहित कई कैटेगरी के विकल्प शामिल हैं. ये फंड्स अलग-अलग निवेश थीम और रणनीतियों पर आधारित हैं, जिससे निवेशकों को अपने लक्ष्य और जोखिम सहने की क्षमता के अनुसार सही विकल्प चुनने में आसानी होगी. (Source: ACE MF)

इंडेक्स फंड्सपांच इंडेक्स फंड्स सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जो 10-17 फरवरी के बीच बंद होंगे. इन पांच इंडेक्स फंड्स में से दो UTI म्यूचुअल फंड के हैं.
1 / 9
सेक्टोरल फंड्सEdelweiss Consumption Fund सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 14 फरवरी को बंद होगा. ITI Bharat Consumption Fund और HSBC Financial Services Fund 20 फरवरी तक खुले रहेंगे.
2 / 9
ईटीएफकोटक म्यूचुअल फंड के दो ईटीएफ – Kotak MSCI India ETF और Kotak Nifty 100 Equal Weight ETF – सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और क्रमशः 12 फरवरी और 17 फरवरी को बंद होंगे. Groww Nifty 200 ETF 21 फरवरी तक खुलेगा.
3 / 9
थीमैटिक फंड्सMotilal Oswal Innovation Opportunities Fund और Invesco India Business Cycle Fund सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और क्रमशः 12 और 20 फरवरी को बंद होंगे.
4 / 9
वैल्यू फंडMahindra Manulife Value Fund फिलहाल निवेश के लिए खुला है और 21 फरवरी को बंद होगा.
5 / 9
मल्टी कैप फंडBajaj Finserv Multi Cap Fund फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 20 फरवरी को बंद होगा.
6 / 9
FoF (Domestic)Groww Nifty 200 ETF FOF सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 21 फरवरी को बंद होगा.
7 / 9
टारगेट मैच्योरिटी फंडKotak CRISIL-IBX AAA Bond Financial Services Index – Dec 2026 Fund, जो एक डेट ओरिएंटेड फंड है, निवेश के लिए खुला है और 10 फरवरी को बंद होगा.
8 / 9
फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लानBandhan FMP-209-93D सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 10 फरवरी को बंद होगा.
9 / 9