गांठ बांध लें 18X15X10 फॉर्मूला, जानें कितने साल में बना देगा करोड़पति
अगर आप भी एसआईपी के जरिेए निवेश करते हैं. रिटायरमेंट के बाद के बारे में सोचकर निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप 18 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा की बचत कर लेंगे. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लान के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ प्लान है. आप 40 साल की उम्र के बाद भी इस फॉर्मूले से 1 करोड़ से अधिक रुपये बचा पाएंगे. इस फार्मूले का नाम है 18X15X10.यह म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने का एक तरीका है, जिसकी मदद से आप महज 18 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा रुपये की बचत कर लेंगे. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी एक तरीका है, जिसके जरिए आप किस्तों में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. वैसे तो म्यूचुअल फंड में निवेश के बहुत से तरीके हैं, लेकिन हम आपको 18X15X10 इंवेस्ट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने रिटायरमेंट प्लान को बेहतर बना सकते हैं.
क्या है 18X15X10 का मतलब
18X15X10 एक इंनवेस्ट प्लान है. इसमें 18 का मतलब है साल और 15 का मतलब वार्षिक रिटर्न से है. वहीं, 10 इंवेस्ट की रकम को दर्शाता है.
कैसे काम करता है
इस फॉर्मूले के तहत मान लीजिए कि आप 40 साल के हैं और 60 साल में रिटायर होने वाले हैं तो इसके तहत निवेश कर सकते है. इसमें अगर 10 हजार हर महीने 18 सालों तक निवेश किया और निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिले तो आप 18 सालों में करोड़ रुपये बचा सकेंगे. अगर आपने 40 साल से निवेश करना शुरू किया है तो 58 की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ से ज्यादा रुपये होंगे.
क्या है कैलकुलेशन
अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये 18 साल तक निवेश कर रहे हैं. तो टोटल निवेश 21,60000 रुपये का होगा. यदि आपको उस,5 पैसे पर 15 फीसदी का वार्षिक रिटर्न मिल रहा है तो वह रकम 88,82,553 रुपये होगी. ऐसी स्थिति में 18 सालों में जो आपका टोटल अनुमानित रिटर्न होगा. वो 1,10,42,553 रुपये हो जाएगा.