अद्भुत है निवेश का 5-5-5 का फार्मूला! बन जाएंगे 5 करोड़ के मालिक, मिलेगी 2.37 लाख रुपये की पेंशन

अगर आप अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन के बारे के सोच रहे है. रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं तो यह 5-5-5 फार्मूला आपके लिए रामबाण साबित होगा. आइए समझते हैं. इसका पूरा गणित.

इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर निलेगा बंपर ब्याज. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: GettyImages

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के वैसे तो बहुत सारे ऑप्शन हैं. निवेश के बहुत सारे तरीके हैं और सबमें निवेश की अवधि, रिटर्न अलग-अलग हैं. आइए हम आपको ऐसे ही एक फार्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए SIP कर न केवल आप 5 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे. बल्कि 2.37 लाख रुपये की मंथली पेंशन भी पा सकेंगे. इसका नाम है 555 फार्मूला. आइए समझते हैं इस फार्मूले का पूरा गणित.

म्यूचुअल फंड में निवेश करने करना पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं होता है, लेकिन इसमें जोखिम शेयर मार्केट की तुलना में कम होता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद के खर्चे के बारे में सोच रहे हैं और उसी को ध्यान में रखकर के निवेश करना चाहते हैं, तो 555 फार्मूला आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. इससे न केवल आप साल 5 करोड़ से ज्यादा रुपये बचा सकते हैं. आइए समझते हैं. इसकी पूरी कैलकुलेशन.

कैसे काम करेगा फार्मूला

ट्रिपल 5 का फार्मूला किस प्रकार से काम करेगा. इसके कुछ मानक हैं. मान लीजिए आप 25 साल के हैं और 10 हजार रुपये हर महीने निवेश करना चाह रहे हैं और निवेश पर आपको 12 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. उस स्थिति में यह फार्मूला काम करेगा.

क्या मतलब है 555 का

इस फार्मूले में तीन 5 हैं. तीनों का अलग-अलग मतलब है. पहले 5 का मतलब है कि इसमें मान के चल रहे हैं कि आप 5 साल पहले रिटायर होने का सोच रहे हैं. माने 55 की उम्र में. दूसरे 5 का मतलब है कि आप हर साल 5 फीसदी की स्टेप-अप एसआईपी कर रहे हैं. बाकी तीसरे 5 का मतलब है निरंतरता. आपको यह प्रक्रिया 55 की उम्र तक करनी है.

क्या है कैलकुलेशन

इस फार्मूले का कैलकुलेशन के लिए मान लेते है कि आप 25 साल के हैं. हर महीने 10,000 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर रहे हैं. और हर साल निवेश 5 फीसदी बढ़ा रहे हैं. उस पर 12 फीसदी का ब्याज मिल रहा है तो आप 30 सालों में यानी 55 की उम्र तक कुल 79.73 लाख का निवेश कर लेंगे. और अगर उस पर कंपाउंडिंग लगा दें तो वह 4.48 करोड़ हो जाएगी. इस प्रकार दोनों को जोड़ने पर कुल आपके पास 5.28 करोड़ रुपये हो जाएंगे.

क्या होगा पेंशन का कैलकुलेशन

पेंशन  के कैलकुलेश को समझने से पहले हमें कुल राशि पर लगने वाले टैक्स को समझना होगा. कुल राशि 5,27,34.060  करोड़ रुपये है. जिस पर 10 फीसदी का टैक्स लगने की रमक 52 लाख 63 हजार 4 सौ 6 रुपये होगी. अगर इस रकम को कुल राशि से घटा दें वह 47370654 रुपये हो जाती है. अगर इस रकम पर 6 फीसदी सालाना इनकम पर एफडी की रकम को घटा दें तो वह रकम 2842239.24 फीसदी रह जाती है. इस हिसाब से अगर इसको महीने की पेंशन के रूप में देखना हो तो 12 से भाग करने पर कुछ 2 लाख 36 हजार 8 सौ 53 रुपये होगी. उतनी ही पेंशन महीने में मिलेगी.