आदित्य बिरला सन लाइफ ने पेश किया BSE Infra Index Fund, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत

आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ को ध्यान में रखकर नया म्यूचुअल फंड पेश किया है. BSE India Infrastructure Index Fund नाम से पेश किए NFO में 28 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.

इस फंड का बेंचमार्क बीएसई का इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स रहेगा Image Credit: @Freepik

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund ने गुरुवार को एक नए इंडेक्स फंड का NFO पेश किया. यह एक नया इंडेक्स फंड है, जो खासतौर पर बीएसई में लिस्टेट टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की ग्रोथ का फायदा निवेशकों को पहुंचाएगा. BSE India Infrastructure Index Fund असल में बीएसई के इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE India Infrastructure Total Return Index) को ट्रैक करेगा.

तेजी से बढ़ रहा इंफ्रा सेक्टर

मॉर्गन स्टेनली की हाल ही की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तीव्र विकास का संभावनाएं हैं. देश में इंफ्रा पर होने वाले बजट खर्च में 15% CAGR और की बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते सरकारी खर्च का फायदा इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को मिलेगा. खासतौर पर कई परियोजनाओं में सरकार प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव भी दे रही है. इसके अलावा पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में तीव्र वृद्धि हुई है, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है.

कौन करेगा फंड मैनेज

इस फंड के मैनेजर रुपेश गुरव होंगे. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस इंडेक्स से जुड़े स्टॉक्स में निवेश के जरिये लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन का लक्ष्य रखा गया है. यह फंड पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करेगा और फंड का बड़ा हिस्सा इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में लगाया जाएगा. इसके अलावा पोर्टफोलियो को लगातार संतुलित भी किया जाएगा, ताकि इंडेक्स में होने वाले बदलाव के मुताबिक पोर्टफोलियो को अपडेट किया जा सकता है.

सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू

NFO में निवेश के लिए फिलहाल वन टाइम इन्वेस्टिंग के लिए न्यूनतम रकम 500 रुपये है. इसके बाद इसे 100 रुपये के गुणांक में बढ़ाया जा सकता है. वहीं, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत भी न्यूनतम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 500 रुपये रखा गया, जिसे 1 रुपये के गुणांक में बढ़ाया जा सकता है.

ये हैं खास फीचर्स

यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. इसका बेंचमार्क BSE India Infrastructure Index रहेगा. फंड के जरिये बेंचमार्क इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक किया जाएगा और उसके बराबर रिटर्न देने का लक्ष्य रखा गया है. 30 दिनों के भीतर फंड से बाहर निकलने पर 0.05% का एक्जिट लोड देना होगा. 30 दिनों के बाद किसी तरह का कोई एक्जिट लोड लागू नहीं होगा. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में 95% से 100% और डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 0% से 5% का पोर्टफोलियो बनाया जाएगा.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.