लोगों ने म्यूचुअल फंड में निवेश करना किया कम, फरवरी में घटकर इतना रह गया आंकड़ा
AMFI FEB Data 2025: फरवरी 2025 में इक्विटी एयूएम में भी गिरावट देखी गई, जो पिछले महीने के 29.5 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 27.4 लाख करोड़ रुपये रही. इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी निवेश कम हुआ है. हालांकि, जनवरी में भी गिरावट दर्ज गई थी.

AMFI FEB Data 2025: शेयर मार्केट में आई गिरावट ने म्यूचुअल फंड में निवेश पर चोट किया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा बुधवार (12 मार्च) को जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में म्यूचुअल फंड निवेश में गिरावट दर्ज गई. फरवरी में कुल निवेश 40,063 करोड़ रुपये रहा, जबकि जनवरी में यह 1,87,550 करोड़ रुपये था. फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जनवरी में 39,687 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया.
हालांकि, जनवरी में भी इक्विटी निवेश में महीने-दर-महीने आधार पर गिरावट आई थी. मिड और स्मॉल कैप फंडों में भारी गिरावट देखी गई, जहां मंथली फ्लो क्रमश फरवरी में 3,406 करोड़ रुपये और 3,722 करोड़ रुपये रहा, जबकि जनवरी में यह क्रमश 5,147 करोड़ रुपये और 5,720 करोड़ रुपये रहा था.
इक्विटी निवेश में भी गिरावट
जनवरी में भी इक्विटी फ्लो में गिरावट देखी गई थी, जब महीने दर महीने आधार पर फ्लो में 3.6 फीसदी की मामूली गिरावट आई थी. डेट म्यूचुअल फंड में फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया, जबकि जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था.
28 नए फंड ऑफर लॉन्च हुए
फरवरी के महीने में ओपन-एंडेड कैटेगरी में कुल 28 नए फंड ऑफर लॉन्च किए गए. इनमें से 12 इंडेक्स म्यूचुअल फंड, एक गोल्ड ईटीएफ और पांच अन्य ईटीएफ, एक मल्टी कैप फंड और सात थीमैटिक फंड थे. AMFI के आंकड़ों से पता चलता है कि ये नए फंड ऑफर सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में आने वाले निवेश में 36 फीसदी का योगदान करते हैं.
ETF में घटा निवेश
इक्विटी AUM में भी गिरावट देखी गई, जो पिछले महीने के 29.5 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 27.4 लाख करोड़ रुपये पर आ गई. इक्विटी के अलावा, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में जनवरी में 3,751 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,980 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. हालांकि, जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बाद डेट फंड में पिछले महीने 6,525 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई.
Latest Stories

डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड दे रहे धांसू रिटर्न के साथ रेगुलर इनकम, पांच साल में 28 फीसदी तक मुनाफा

Exclusive: म्यूचुअल फंड्स में पैसा डूबेगा या बढ़ेगा? बाजार मंदी में एक्सपर्ट्स ने SIP बचाने का दिया फॉर्मूला

शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट ने कहा करते रहें SIP के जरिए निवेश
