Mutual Funds में भागीदारी बढ़ाने को AMFI ने लॉन्च की छोटी SIP, तरुण योजना और MITRA पहल

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने शुक्रवार, 21 फरवरी को छोटी SIP, तरुण योजना और MITRA पहल शुरू की हैं. इन पहलों का मकसद Mutual Funds में भागीदारी बढ़ाना है. इसके साथ ही निवेशकों को जागरूक करना, और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में मदद करना भी इन पहलों का उद्देश्य है.

छोटी सिप लॉन्च करते हुए माधबी पुरी बुच Image Credit: AMFI

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने शुक्रवार, 21 फरवरी म्यूचुअल फंड्स को निवेशकों के लिए ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए तीन पहल शुरू की हैं. इनमें छोटी SIP, तरुण योजना और MITRA पहल शामिल हैं. AMFI की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में इन पहलों को सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने लॉन्च किया.

लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुच ने कहा कि कैपिटल मार्केट में लचीलापन को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए ऐसी पहलें करना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशक संरक्षण के लिए शुरू की गई पहल MITRA निवेशकों को ज्यादा भरोसा देती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशकों की भागीदारी भारत के वित्तीय बाजारों को गहरा और व्यापक बनाने की कुंजी है. AMFI की पहल न केवल ज्यादा लोगों को निवेश शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, बल्कि म्यूचुअल फंड निवेश में पारदर्शिता, सुरक्षा और आसान पहुंच सुनिश्चित करने में भी मदद करेगी.

निवेश को लोकतांत्रिक बनाने पर जोर

AMFI ने वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए The छोटी SIP, निवेश जागरूकता बढ़ाने के लिए तरुण योजना और भूले हुए निवेश को ट्रैक कर हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए तीन म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रिवल असिस्टेंट (MITRA) पहले शुरू की हैं. ये पहल SEBI और AMFI के म्यूचुअल फंड निवेश को लोकतांत्रिक बनाने के प्रयासों को बद देती हैं.

65 लाख करोड़ का हुआ म्यूचुअल फंड बाजार

भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग में पिछले दिनों में जोरदार वृद्धि देखी गई है. म्यूचुअल फंड्स के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) 65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई हैं, जो म्यूचुअल फंड रिटेल इन्वेस्टर्स की बढ़ती भागीदारी और व्यवस्थित, दीर्घकालिक निवेश के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है. हालांकि, जागरूकता की कमी, पहुंच संबंधी बाधाओं के चलते अब भी देश की आबादी का बड़ा हिस्सा औपचारिक निवेश तंत्र से बाहर है.

क्या है AMFI की भूमिका

AMFI का काम म्यूचुअल फंड निवेशकों की शिक्षा, जागरूकता, विनियामक सहयोग करते हुए इनोवेटिव समाधानों के जरिये म्यूचुअल फंड मार्केट की चुनौतियों का समाधान करना है. मोटे तौर पर AMFI वित्तीय बाजारों और खुदरा निवेशकों के बीच की खाई को पाटने का काम करता है. AMFI के चेयरमैन नवनीत मुनोत ने राष्ट्र निर्माण में दीर्घकालिक निवेशक भागीदारी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि म्यूचुअल फंड वित्तीय सशक्तिकरण का एक प्रमुख स्तंभ हैं, जो लोगों देश की विकास गाथा में भाग लेने में सक्षम बनाता है.