SIP बंद करने और बदलाव का ये है तरीका, चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप अपना SIP कैंसिल या फिर एडिट करना चाहते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे आसानी से आप अपने एसआईपी को कैंसिल या फिर बदलाव कर सकते हैं.

SIP कैंशिलेशन Image Credit: @Tv9

आज के समय में बचत के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो न केवल हमें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि अच्छे रिटर्न भी देते हैं. इनमें से एक है म्यूचुअल फंड के तहत सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP). यह निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. SIP के जरिए अनुशासित तरीके से पैसे निवेश करके लंबे समय में अच्छा फंड तैयार किया जा सकता है. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में SIP को बंद करने की आवश्यकता हो सकती है, जैसे फंड के खराब प्रदर्शन या दूसरी वित्तीय आवश्यकताओं के कारण. अगर आप अपना SIP बंद करना चाहते हैं, ऐसे में अगर आप अपना एसआई कैंसिल या फिर एडिट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

अगर आप Zerodha और Groww जैसे ब्रोकर के जरिए एसआई करते हैं, तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके अपना एसआईपी रद्द् करा सकते हैं.

Groww ऐप पर SIP को कैंसिल कैसे करें

अगर आप Groww ऐप का इस्तेमाल करते हैं और अपना SIP रद्द करना चाहते हैं, तो

होम स्क्रीन पर जाएं: Groww ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर जाएं.

म्यूचुअल फंड सेक्शन पर जाएं: म्यूचुअल फंड सेक्शन पर टैप करें.

SIP पर टैप करें: ‘SIP’ का ऑप्शन चुनें.

SIP चुनें: उस SIP को चुनें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं.

Cancel SIP पर टैप करें: स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर ‘Cancel SIP’ पर टैप करें.

कारण बताएं : कैंसिल करने का कारण दर्ज करें.

कन्फर्म करें: फिर‘Cancel SIP’ पर क्लिक करें.

Groww ऐप पर SIP बदलाव कैसे बदलें

Groww ऐप खोलें और म्यूचुअल फंड डैशबोर्ड पर जाएं.

अपनी सभी SIP की सूची में से उस SIP को चुनें जिसे आप कोई बदलाव करना चाहते हैं.

स्क्रीन के निचले बाएं कोने में ‘Edit SIP’ विकल्प पर टैप करें.

इसे भी पढ़ें- फ्लैट खरीदने के बाद भी खराब क्वाविटी की कर सकते हैं शिकायत, उपभोक्ता आयोग का अहम फैसला

Zerodha के Coin ऐप पर SIP कैसे कैंसिल करें

अगर आप Zerodha के Coin ऐप का उपयोग करते हैं, तो SIP को कैंसिल करने या बदलाव करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

ऐप खोलें और उस फंड को चुनें जिसे आप संशोधित करना चाहते हैं.

Modify SIP पर टैप करें: ‘Modify SIP’ पर टैप करें.

आवश्यक बदलाव करें और फिर ‘Modify’ पर टैप करें.

SIP को कैंसिल करने के लिए,

उस फंड पर टैप करें जिसे आप रोकना चाहते हैं.

मेनू बटन पर टैप करें और फिर ‘Pause’ विकल्प चुनें.