Bajaj Finserv MF सहित इन 10 NFO म्यूचुअल फंड में जनवरी तक निवेश का मौका, जानें कब तक होगा सब्सक्रिप्शन

इस साल 10 नए म्यूचुअल फंड एनएफओ निवेश के लिए उपलब्ध हैं, जो जनवरी के अंत तक बंद हो जाएंगे. ये फंड छह विभिन्न कैटेगरी से हैं, जिनमें थीमैटिक, इंडेक्स, गिल्ट, स्मॉलकैप, ईटीएफ, और ईएलएसएस फंड शामिल हैं. म्यूचुअल फंड नए फंड लॉन्च करके अपने निवेश विकल्पों का विस्तार करते हैं.

इस साल 10 नए म्यूचुअल फंड एनएफओ निवेश के लिए उपलब्ध हैं, जो जनवरी के अंत तक बंद हो जाएंगे. Image Credit: Freepik

म्यूचुअल फंड अपने मौजूदा ऑफरिंग्स को पूरा करने के लिए नए फंड लॉन्च करते हैं. यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इस साल से 10 नए म्यूचुअल फंड NFO (न्यू फंड ऑफर) निवेश के लिए उपलब्ध हैं. इन सभी फंड में निवेशक जनवरी के अंत तक सब्सक्राइब कर सकते है. ये 10 फंड छह विभिन्न कैटेगरी से हैं, जिनमें तीन थीमैटिक फंड, तीन इंडेक्स फंड, एक गिल्ट फंड, एक स्मॉलकैप फंड, एक ईटीएफ, और एक ईएलएसएस फंड शामिल हैं. आइए इन फंड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बजाज फिनसर्व एमएफ के दो फंड

बजाज फिनसर्व ने अपने दो फंड लॉन्च किए हैं. बजाज फिनसर्व ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Bajaj Finserv ELSS Tax Saver) टैक्स बचाने के उद्देश्य से निवेशकों को आकर्षित करता है, जिसका सब्सक्रिप्शन 22 जनवरी तक खुला है. वहीं, बजाज फिनसर्व गिल्ट फंड Bajaj Finserv Gilt Fund) उन निवेशकों के लिए है जो सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करना चाहते हैं, और इसका सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी को बंद होगा.

यूटीआई क्वांट फंड (UTI Quant Fund)

यह एक थीमैटिक फंड है, जिसका निवेश थीम आधारित रणनीतियों पर फोकस है. यूटीआई क्वांट फंड स्पेशल थीम पर आधारित निवेश का ऑप्शन देता है. यह 16 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है.

दो इंडेक्स फंड

कोटक निफ्टी स्मॉलकैप (Kotak Nifty Smallcap) 250 इंडेक्स फंड और बंधन निफ्टी (Bandhan Nifty Alpha) अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड दोनों इंडेक्स-आधारित फंड हैं, जो निवेशकों को कम लागत में इंडेक्स की परफॉर्मेंस ट्रैक करने का अवसर देते हैं. ये दोनों फंड 20 जनवरी को सब्सक्रिप्शन बंद करेंगे.

दो थीमैटिक फंड

डब्ल्यूओसी क्वालिटी इक्विटी फंड (WOC Quality Equity Fund) और आईसीआईसीआई प्रु रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड (ICICI Pru Rural Opportunities Fund) विशेष क्षेत्रों या विषयों में निवेश करते हैं. डब्ल्यूओसी क्वालिटी इक्विटी फंड क्वालिटी वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि आईसीआईसीआई प्रु रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड ग्रामीण विकास से जुड़ी संभावनाओं में निवेश करता है. ये फंड क्रमशः 22 और 23 जनवरी को बंद होंगे.

डीएसपी एमएफ के दो फंड

डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 ईटीएफ (ETF) और डीएसपी (DSP) बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड निवेशकों को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स की परफॉर्मेंस में हिस्सेदारी का मौका देते हैं. दोनों फंड 24 जनवरी तक निवेश के लिए खुले हैं.

मिराए एसेट स्मॉल कैप फंड (Mirae Asset Small Cap Fund)

यह फंड विशेष रूप से छोटे मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में निवेश करता है. मिराए एसेट स्मॉल कैप फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो हाई रिस्क और हाई रिटर्न की तलाश में हैं. यह फंड 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन बंद करेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. किसी भी निवेश से पहले स्वयं रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार से चर्चा अवश्य करें. म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन हैं.