Bank Deposit vs MF बैंकों में जमा से ज्यादा Mutual Funds में Investment? SIP बंद करे या चालू रखें?
शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के दौर में ज्यादातर निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही ही है कि मौजूदा स्थिति में कहां निवेश किया जाए? खासतौर पर आम निवेशक, जो अपने महीनेभर के खर्च में से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाते हैं, उनके लिए निवेश की सीमित विकल्प होते हैं. वे इस बचत की रकम को बैंकों में फिक्स्ड डिपोजिट के तौर पर जमा कराने या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बनाते हैं. निवेश सुरक्षा के लिहाज से FD को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. वहीं भारी अस्थिरता के बावजूद Mutual Fund निवेशकों का भरोसा जीतने में कामयाब हो रहे हैं. म्यूचुअल फंडों ने इस दौरान निवेश के मामले में बैंक डिपॉजिट को पीछे छोड़ दिया है. इसके बार में RBI के आकंड़े क्या कहते है? म्यूचुअल फंडों में निवेश के आकंड़े क्या कहते है? इसके अलावा म्यूचुअल फंडों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों कहानी क्या है? जानिए यह सब इस वीडियो में, ताकि आप तय कर पाएं कि आपको निवेश कहां करना है.