इन टॉप 10 फंड में बनेगा पैसा, रिटर्न की नहीं रहेगी चिंता; जानें इनकी खासियत

Mutual Funds: थीमैटिक फंड्स वे म्यूचुअल फंड्स होते हैं जो किसी विशेष थीम या सेक्टर में निवेश करते हैं, जैसे डिफेंस, इनोवेशन या बिजनेस साइकल. ये फंड्स हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले होते हैं लेकिन जोखिम भी अधिक होता है क्योंकि निवेश सीमित सेक्टर में केंद्रित रहता है. यहां जानें टॉप 10 इक्विटी थीमैटिक फंड्स...

बेस्ट थीमैटिंक फंड Image Credit: Money9live/Canva

Best Thematic Fund: इस बार शेयर बाजार में जो बड़ी गिरावट आई उसमें जिन्होंने लंबे समय से Mutual Fund में निवेश कर रखा था उनमें से कई लोगों के पोर्टफोलियो नेगेटिव नहीं हुए. हां रिटर्न काफी गिरे लेकिन लाल निशान में नहीं पहुंचे. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में उतरना चाहते हैं या नए फंड की तलाश कर रहे हैं तो एक बार इन टॉप 10 इक्विटी थीमैटिक फंड्स पर जरूर नजर डालें.

क्या होते हैं थीमैटिक फंड्स?

थीमैटिक फंड्स ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जो किसी खास थीम से जुड़े होते हैं, जैसे डिफेंस, इनोवेशन या बिजनेस साइकल. ये हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले होते हैं, लेकिन चूंकि इनका निवेश सीमित सेक्टर में केंद्रित रहता है, इसलिए इनसे ज्यादा जोखिम भी जुड़ा होता है.

टॉप 10 थीमैटिक फंड्स (1 साल के रिटर्न के आधार पर)

रैंकफंड का नाम1 साल का रिटर्न (%)रिस्क लेवलएक्सपेंस रेशियो (%)कैटेगरी
1ICICI Pru Inmatic Advantage (FDF)15.85बहुत अधिक0.43इक्विटी-थीमैटिक
2HDFC Defence Fund (Direct)14.97बहुत अधिक0.91इक्विटी-थीमैटिक
3Franklin India Opp (Direct)14.11बहुत अधिक0.59इक्विटी-थीमैटिक
4Samco Active Momentum (Direct)13.51मध्यम0.87इक्विटी-थीमैटिक
5Union Innovation & Opp (Direct)12.03बहुत अधिक0.87इक्विटी-थीमैटिक
6ICICI Pru India Opp (Direct)11.84बहुत अधिक0.69इक्विटी-थीमैटिक
7HSBC Business Cycles (Direct)11.83बहुत अधिक1.19इक्विटी-थीमैटिक
8ICICI Pru Exports & Services11.77बहुत अधिक1.63इक्विटी-थीमैटिक
9Sundaram Services (Direct)11.33बहुत अधिक0.88इक्विटी-थीमैटिक
10Kotak Business Cycle (Direct)11.31बहुत अधिक0.63इक्विटी-थीमैटिक
सोर्स: वैल्यू रिसर्च

थीमैटिक फंड्स में निवेश क्यों करें?

  • हाई ग्रोथ पोटेंशियल: ऐसे सेक्टरों में निवेश जो तेजी से बढ़ रहे हैं (जैसे डिफेंस, टेक्नोलॉजी, एक्सपोर्ट)
  • इंडेक्स फंड्स से अलग डाइवर्सिफिकेशन: नए उभरते ट्रेंड्स (AI, EVs, मेक इन इंडिया) पर फोकस
  • बुल मार्केट में बेहतर प्रदर्शन: जैसे ICICI Inmatic (15.85%) और HDFC Defence (14.97%) ने इंडेक्स फंड्स को पीछे छोड़ा है.
  • रणनीतिक निवेश: सरकार की नीतियों के अनुरूप (जैसे डिफेंस इंडिजेनाइजेशन, एक्सपोर्ट ग्रोथ)

थीमैटिक फंड्स के रिस्क

  • वोलैटिलिटी: किसी विशेष सेक्टर में निवेश होने के कारण नीतियों में बदलाव और वैश्विक मांग से प्रभावित हो सकते हैं
  • अलग-अलग खर्च अनुपात: कुछ फंड्स की फीस अधिक होती है, जैसे ICICI Exports का एक्सपेंस रेशियो 1.63% है
  • नए निवेशकों के लिए नहीं: इसके लिए बाजार की समझ और लंबी अवधि (5+ साल) तक होल्ड करने की क्षमता जरूरी है

डिस्क्लेमर: Money9live किसी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल फंड की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. (सोर्स: वैल्यू रिसर्च)