DSP MF के बिजनेस साइकिल फंड का खुल रहा NFO, 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
DSP Mutual Fund ने एक थीमैटिक इक्विटी फंड को लॉन्च करने की घोषणा की है. फंड का नाम है, DSP Business Cycle Fund. निवेशक इसमें 100 रुपये के न्यूनतम राशि के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. जानें इस फंड में क्या है खास.
DSP Mutual Fund ने एक थीमैटिक इक्विटी फंड को लॉन्च करने की घोषणा की है. फंड का नाम है, DSP Business Cycle Fund. निवेशक इसमें 100 रुपये के न्यूनतम राशि के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस फंड के जरिये निवेशक अपने पैसों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. इस फंड के तहत उन इंडस्ट्रीज और सेक्टर्स में निवेश किया जाएगा जिनमें मजबूत ग्रोथ की संभावना होगी. इसके अलावा फंड का निवेश उन कंपनियों में भी होगा जिनका फंडामेंटल लगातार बेहतर हो रहा है और वैल्यूएशन आकर्षक है.
कब खुलेगा DSP Business Cycle Fund?
DSP Mutual Fund के डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड का NFO 27 नवंबर, 2024 को खुलेगा और 11 दिसंबर, 2024 को बंद हो जाएगा. डीएसपी बिजनेस साइकल फंड थीमैटिक स्ट्रैटिजी के साथ काम करता है जो अपने निवेशकों के लिए रिटर्न बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है. फंड में निवेश किए गए पैसों को बिजनेस साइकल के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर और स्टॉक में आवंटित किया जाएगा.
NFO की जानकारी फंड की जानकारी फंड का नाम DSP Business Cycle Fund फंड का प्रकार ओपन-एंडेड कैटेगरी थीमैटिक एनएफओ खुलने की तारीख 27 नवंबर, 2024 एनएफओ कब बंद होगा 11 दिसंबर, 2024 न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपया बेंचमार्क निफ्टी 500 TRI
क्या है इस फंड में खास?
डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड ओपन एंडेड स्ट्रक्चर पर काम करता है. यानी इस फंड में निवेशक कभी भी पैसा डाल तथा निकाल सकता है. उसके अलावा दूसरी अच्छी बात इसमें निवेश की जाने वाली न्यूनतम राशि है. निवेशक इस फंड में न्यूनतम 100 रुपये के साथ अपने निवेश की शुरुआत कर सकता है. निवेशक अगर फंड से अपने निवेश को 10 महीने से पहले रिडीम करता है तब उसके रिटर्न से 0.5 फीसदी का एक्जिट फी लगेगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.