डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड दे रहे धांसू रिटर्न के साथ रेगुलर इनकम, पांच साल में 28 फीसदी तक मुनाफा
अगर आप ऐसे निवेश विकल्प की तलाश में जहां आपको धांसू रिटर्न के साथ रेगुलर इनकम मिले, तो आप डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड के बारे में विचार कर सकते हैं. यहां ऐसे टॉप 5 फंड्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने पिछले पांच साल में 28 फीसदी तक प्रति वर्ष के हिसाब से रिटर्न दिया है. जानते हैं कौनसे हैं ये फंड?
डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म में अच्छे मुनाफे के साथ रेगुलर इनकम देते रहें. क्योंकि, ये फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं जो नियमित रूप से अपने मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में निवेशकों को देती हैं, जिससे आपके फंड्स की वैल्यू के साथ-साथ रेगुलर इनकम मिलती रहती है. डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिनकी बैलेंस शीट मजबूत और व्यापार मॉडल स्थिर होता है, जिसकी वजह से बाजार में हाई वोलैटिलिटी के दौर में भी ये कंपनियां डिविडेंट देने में सक्षम होती हैं.
5 टॉप परफॉर्मर फंड्स
पिछले पांच वर्षों में, कुछ डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को उत्कृष्ट रिटर्न प्रदान किए हैं. इनमें ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड, डायरेक्ट प्लान ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके अलावा UTI डिविडेंड यील्ड फंड, डायरेक्ट प्लान. टेम्पलटन इंडिया इक्विटी इनकम फंड, डायरेक्ट प्लान. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिविडेंड यील्ड फंड, डायरेक्ट प्लान और सुंदरम डिविडेंड यील्ड फंड, डायरेक्ट प्लान शामिल हैं. नीचे प्रत्येक फंड का पांच वर्ष के दौरान प्रति वर्ष दिया गया रिटर्न बताया गया है.
फंड का नाम | 5-वर्षीय वार्षिकीकृत रिटर्न (%) | एसेट्स अंडर मैनेजमेंट | लॉन्च तिथि | बेंचमार्क |
ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान | 28.85% | 4,575 | 16 मई, 2014 | NIFTY 500 TRI |
टेम्पलटन इंडिया इक्विटी इनकम फंड – डायरेक्ट प्लान | 25.74% | 2,341 | 1 जनवरी, 2013 | NIFTY 500 TRI |
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान | 22.75% | 1,339 | 1 जनवरी, 2013 | NIFTY 500 TRI |
LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान | 21.81% | 446 | 21 दिसंबर, 2018 | NIFTY 500 TRI |
UTI डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान | 21.69% | 3,633 | 1 जनवरी, 2013 | NIFTY 500 TRI |
डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड्स के फायदे
इन फंड्स में निवेश से आपको समय-समय पर डिविडेंड के रूप में नियमित आय मिलती रहेगी. लॉन्ग टर्म में इक्विटी में निवेश के कारण आपके निवेश की पूंजी में समय के साथ वृद्धि की संभावना रहती है. ये फंड्स स्थिर और स्थापित कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद जोखिम कम रहता है. बाजार में गिरावट के दौरान, ये कंपनियां स्थिर प्रदर्शन करती हैं, जिससे निवेश सुरक्षित रहता है.
क्या जोखिम होते हैं?
किसी भी इक्विटी निवेश की तरह डिविडेंड म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन रहते हैं. जाहिर तौर पर इन फंड्स पर बाजार की गिरावट का प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा डिविडेंड की अनिश्चिता भी इस तरह के फंड्स से जुड़ा एक जोखिम है. इसके अलावा ऐसे फंड्स की ग्रोथ थोड़ी धीमी हो सकती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.