इन फंडों ने 3 साल में दिया बंपर रिटर्न, भर दी निवेशकों की झोली

एसआईपी से लोगों को आजकल काफी मुनाफा हो रहा है. इसी वजह से कई निवेशकों ने एसआईपी में निवेश करना शुरू कर दिया है, लेकिन कई बार सवाल ये उठता है कि निवेश करें कहां. हम आपको 4 ऐसे फंड के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

इन एसआईपी म्यूचुअल फंड्स ने दिया है शानदार रिटर्न Image Credit: @Freepik

एसआईपी से लोगों को काफी मुनाफा हो रहा है. ये सुनकर कई निवेशकों ने एसआईपी में निवेश करना शुरू भी कर दिया है, लेकिन निवेश करने से पहले ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर एसआईपी करें कहां. हम आपको 4 ऐसे ही इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को पिछले 3 और 5 साल की अवधि में दमदार रिटर्न दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड

बैंक ऑफ इंडिया स्माल कैप फंड ने अपने निवेशकों को 37.49 फीसदी का रिटर्न 3 सालों में दिया वहीं 38.53 फीसदी का रिटर्न 5 सालों में दिया है. यानी अगर कोई व्यक्ति 5,000 रुपये की एसआईपी हर महीने करता तब तीन साल के बाद निवेश किया गया 1,80,000 रुपया बढ़कर तकरीबन 2.5 लाख रुपये हो जाता वहीं यह निवेश 5 साल में 3,00,000 रुपये से बढ़कर 4,15,000 रुपये हो सकता था.

एडलवाइस मिड कैप फंड

इस मिड कैप फंड ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 41.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल तक एसआईपी करने वाले निवेशकों को 36.72 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस फंड में अगर कोई व्यक्ति 5,000 रुपये महीने की एसआईपी करता है तो तीन साल के बाद उसके निवेश की राशि 1,80,000 रुपये से बढ़कर 2,54,000 रुपये हो जाती वहीं 5 सालों में निवेशक का 3,00,000 रुपया बढ़कर 4,10,000 रुपये हो जाता.

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कास फंड

इस फंड ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 39.58 फीसदी का रिटर्न दिया वहीं 5 साल के निवेश पर फंड ने 37.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5,000 रुपये महीने की एसआईपी वाले उदाहरण से रिटर्न समझने की कोशिश करें तो अगर कोई निवेशक 3 साल के लिए इस फंड में निवेश करता है तब उसका निवेश 1,80,000 रुपये से बढ़कर तकरीबन 2,51,000 रुपये हो जाता वहीं 5 साल की अवधि के लिए किया गया निवेश 3,00,000 रुपये से बढ़कर 4,13,000 रुपये के आसपास हो जाते.

क्वांट स्मॉल कैप फंड

इस फंड ने अपने निवेशकों को 3 साल और 5 साल, दोनों ही अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी ने जहां 3 साल तक के लिए एसआईपी करने पर निवेशकों को 41.89 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं 5 साल तक के लिए निवेश करने पर 48.31 फीसदी रिटर्न दिया है. उदाहरण से समझें तो, अगर कोई निवेशक 3 साल के लिए क्वांट के स्मॉल कैप फंड में निवेश करता तब उसका 3,00,000 रुपये का निवेश बढ़कर 2,55,000 रुपये हो जाती वहीं 5 साल के लिए एसआईपी करने के बाद 3,00,000 रुपये का निवेश बढ़कर तकरीबन 4,45,000 रुपये हो सकते थे.