इस हफ्ते खुल रहे इन म्यूचुअल फंड कंपनियों के NFO, निवेश के लिए पैसे रखें तैयार
इस सप्ताह चार म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ और ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ मिराए एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ और बड़ौदा बीएनपी पारिबास निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड शामिल हैं.
इस सप्ताह चार म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ और ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. मिराए एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ और बड़ौदा बीएनपी पारिबास निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड इस सप्ताह के अंत में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इन चार नए फंड्स में से दो ईटीएफ, एक इंडेक्स फंड और एक फंड ऑफ फंड (डोमेस्टिक) हैं.
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स – टीआरआई को ट्रैक करती है. इस स्कीम का नया फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 4 अक्टूबर को बंद होगा. यह स्कीम 18 अक्टूबर को दोबारा सेल और परचेज के लिए खुलेगी. इस स्कीम को अभिषेक जैन मैनेज करेंगे. यह स्कीम निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के घटकों में 95-100% और घरेलू म्यूचुअल फंड्स के मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स/डेट सिक्योरिटीज, इंस्ट्रूमेंट्स और/या डेट/लिक्विड स्कीम्स की यूनिट्स में 0-5% आबंटित करेगी.
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करती है. इस स्कीम का नया फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 4 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. यह स्कीम 18 अक्टूबर को दोबारा खुलेगी. इस स्कीम का निवेश लक्ष्य ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन करना है.
मिराए एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ
मिराए एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी पीएसयू बैंक टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. इस स्कीम का नया फंड ऑफर (एनएफओ) 24 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा. यह स्कीम 3 अक्टूबर को दोबारा खुलेगी.
बड़ौदा बीएनपी परिबास निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड
बड़ौदा बीएनपी परिबास निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी 200 मोमेंटम 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. इस स्कीम का नया फंड ऑफर (एनएफओ) 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 अक्टूबर को बंद होगा.