लॉन्च हुआ पहला Railways PSU ETF, 500 रुपये में कर सकते हैं निवेश; 30 जनवरी तक मौका
Groww म्यूचुअल फंड ने Groww निफ्टी इंडिया रेलवे पीएसयू ETF लॉन्च किया है, इसमें 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं. भारतीय रेलवे सेक्टर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास किया है और स्टील, सीमेंट और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टेशन साधन है.
India Railways PSU ETF: अगर आप रेलवे पीएसयू में निवेश करना चाहते हैं तो Groww आपके लिए मौका लेकर आया है. Groww म्यूचुअल फंड ने Groww निफ्टी इंडिया रेलवे पीएसयू ETF लॉन्च किया है, जो रेलवे क्षेत्र के लिए भारत का पहला रेलवे पीएसयू ETF है. इस स्कीम के लिए न्यू फंड ऑफर (NFO) 16 से 30 जनवरी 2025 तक खुला है.
इस ETF का लक्ष्य निफ्टी इंडिया रेलवे पीएसयू इंडेक्स-TRI के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है, जिसमें लगभग 14 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स शामिल हैं. इस ओपन-एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में निवेश करके 14 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स में आसानी से निवेश किया जा सकता है.
Groww निफ्टी इंडिया रेलवे पीएसयू ETF में क्यों करें निवेश
हाई ग्रोथ सेक्टर
भारतीय रेलवे सेक्टर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास किया है और इसमें आगे भी बड़ी संभावनाएं हैं. आधुनिकीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के चलते यह क्षेत्र आने वाले सालों में और अधिक बढ़ सकता है.
भारतीय अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा
भारतीय रेलवे, स्टील, सीमेंट और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टेशन साधन है. यह देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है. चूंकि सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की GDP के लक्ष्य को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, रेलवे सेक्टर इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. पीएम गति शक्ति जैसी योजनाएं एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने और ट्रांजिट समय को कम करने के लिए रेलवे की कैपेसिटी को बढ़ा रही हैं, जिससे आर्थिक विकास को और मजबूती मिल रही है.
आधुनिकीकरण पर जोर
भारत सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.62 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक कैपिटल एक्सपेंडिचर एलोकेशन के साथ रेलवे सिस्टम के आधुनिकीकरण में निवेश कर रही है. इसका उद्देश्य हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाना, स्टेशन रिडेवलपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ें: Covid DA Arrear: क्या अब मिलेगा 18 महीने का बकाया DA , कोविड-19 में सरकार ने था रोका , 8वें वेतन आयोग से जगी उम्मीद
आसान मैनेजमेंट
एक ETF के रूप में यह फंड लिक्विडिटी की सुविधा प्रदान करता है, जिससे निवेशक ट्रेडिंग आवर्स के दौरान स्टॉक एक्सचेंज पर यूनिटों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं.
यह ETF किनके लिए है
- वे निवेशक जो रेलवे सेक्टर के विकास के माध्यम से लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं.
- भारतीय अर्थव्यवस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में डाइवर्सिफिकेशन के इच्छुक निवेशक, खासकर पीएसयू शेयरों में.
- निफ्टी इंडिया रेलवे पीएसयू इंडेक्स-TRI के अंतर्गत कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट तक पहुंच के इच्छुक निवेशक.
इन्वेस्टमेंट डिटेल
- न्यूनतम निवेश: 500 रुपये
- एग्जिट लोड: 0
- फंड मैनेजर: अभिषेक जैन
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.