इस Flexi Cap म्यूचुअल फंड ने दिया 30 फीसदी का रिटर्न, जानें- कहां निवेश करने से हुई बंपर कमाई
HDFC Flexi Cap Fund: शेयर मार्केट से लिंक्ड म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ साल में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कई ऐसे फंड मौजूद हैं, जिन्होंने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है, जिसकी मदद से वे मोटी रकम जमा करने में सफल हुए हैं.
HDFC Flexi Cap Fund: अगर आप रिटायरमेंट के लिए मोटी रकम जमा करने का सपना देख रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. शेयर मार्केट से लिंक्ड म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ साल में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अगर आप भी इन दिनों म्यूचुअल फंड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अलग-अलग फंड्स के रिटर्न के चार्ट को देखना चाहिए, जिससे आपको पता चल जाएगा कि किस फंड में सबसे अधिक रिटर्न मिला है. कई ऐसे फंड मौजूद हैं, जिन्होंने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है, जिसकी मदद से वे मोटी रकम जमा करने में सफल हुए हैं. ऐसी ही एक स्कीम है HDFC Flexi Cap Fund.
स्कीम की अहम डिटेल्स
28 फरवरी 2025 तक HDFC AMC की फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसेट 64,124 करोड़ रुपये है और इसने लॉन्च होने के बाद से 18.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम को साल 1995 में किया गया था. इस ओपन-एंडेड स्कीम को NIFTY 500 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. शुक्रवार, 21 मार्च तक इसका NAV 1,816.4720 रुपये है.
अलग-अलग समय अवधि में रिटर्न
- एक साल- 17.17 फीसदी
- तीन साल- 21.61 फीसदी
- पांच साल- 30.1 फीसदी
- लॉन्च के बाद से अब तक 18.87 फीसदी
कहां-कितना निवेश?
28 फरवरी 2025 तक, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने इक्विटी में 88.37 फीसदी, कैश एंड कैश इक्विवेलेंट में 7.88 फीसदी, रियल एस्टेट में 2.95 फीसदी और डेट में 0.8 फीसदी निवेश किया था. म्यूचुअल फंड स्कीम का सबसे बड़ा निवेश एचडीएफसी बैंक के शेयरों में है, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान है.
इस स्कीम को हर समय अपनी एसेट का कम से कम 65 फीसदी इक्विटी शेयरों में निवेश करना अनिवार्य है. फ्लेक्सी कैप फंड को अलग-अलग साइज की कंपनियों में निवेश करने की पूरी आजादी है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फंड मैनजमेंट टीम को मैक्सिमम लाभ की उम्मीद कहां है.
यह भी पढ़ें: भारतीय हमले के डर से कांप उठा पाकिस्तानी शेयर बाजार, आई भारी गिरावट, निवेशक हुए सावधान