हेल्थकेयर सेक्टर के इन Funds से मालामाल हुए निवेशक, 55 फीसदी तक का मिला रिटर्न
Mutual Fund: फार्मा सेक्टर पर कई निवेशकों की निगाहें होती हैं, इस सेक्टर में कितना दम है ये खासकर महामारी के दौरान पता चल गया. अगर आप भी इसमें निवेश का सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
पिछले कई सालों से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों को कंपाउंडिंग की ताकत का अहसास तो हो ही गया होगा साथ ही ये भी समझ आ गया होगा कि गिरते हुए बाजार में भी रिस्क कम से कम ही रहता है. आज हम आपको हेल्थकेयर, फार्मा सेक्टर के पांच ऐसे फंड बताएंगे जिन्होंने पिछले एक साल में 50 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है और इनका एक्सपेंस रेश्यो भी कम है. चलिए जानते हैं पांच ऐसे दिग्गज फंड.
HDFC Pharma And Healthcare Fund – Direct Plan
एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड ने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.94 फीसदी है. पिछले एक साल में इस फंड ने 54.07 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड ने सन फार्मा, सिपला, डिवीज लैब, लुपिन, ipca लेबोरेटरीज जैसे स्टॉक्स में निवेश किया है.
ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics (P.H.D) Fund – Direct Plan
ICICI के इस हेल्थकेयर फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.09 फीसदी है. पिछले एक साल में इस फंड ने 50.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का ज्यादातर निवेश सन फार्मा, Dr. Reddy’S Labs, Cipla, Lupin और Aurobindo Pharma जैसे शेयर्स में हैं.
LIC MF Healthcare Fund – Direct Plan
एलआईसी के इस हेल्थकेयर फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.21 फीसदी है. पिछले एक साल में इस फंड ने 48.87 फीसदी रिटर्न दिया था. इस फंड का ज्यादातर निवेश सन फार्मा, Piramal Pharma, Artemis Medicare, Torrent pharma, Glenmark Pharma जैसी कंपनियों नें है.
ITI Pharma and Healthcare Fund – Direct Plan
आईटीआई के इस फार्मा फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.47 फीसदी है. काफी कम. पिछले एक साल में इस फंड ने 48.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का ज्यादातर निवेश Sun Pharmaceutical, Lupin, Suven Pharma, Apollo Hospitals और Divi’s Lab जैसी कंपनियों में हैं.
DSP Healthcare Fund – Direct Plan
DSP के इस हेल्थकेयर फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.59 फीसदी है. पिछले एक साल में इस फंड ने 47.56 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड का ज्यादातर निवेश Sun Pharmaceutical, Suven Pharma, Ipca Laboratories, Cipla और Illumina (ILMN) में है.
UTI Healthcare Fund – Direct Plan
एक एक्स्ट्रा फंड की जानकारी भी आपको दे देते हैं क्योंकि इसका रिटर्न भी DSP फंड के लगभग बराबर है. UTI के इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.28 फीसदी है. पिछले एक साल में इसने 47.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का ज्यादातर निवेश Sun Pharmaceutical, Cipla, Ajanta Pharma, Dr. Reddy’s Lab और Gland Pharma जैसी कंपनियों में हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें. रिटर्न 12 नवंबर 2024 के अनुसार है (स्रोत: वैल्यू रिसर्च)