इस म्यूचुअल फंड ने 10 लाख को बना दिए 7 करोड़, जानें कितने समय में मिला 70 गुना रिटर्न

लॉन्ग टर्म में एक म्‍यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. फंड का नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड की शुरुआत 31 अक्टूबर, 2002 को हुई थी.

इस म्‍यूचुअल फंड ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न. Image Credit: Getty image

म्‍यूचुअल फंड पिछले कुछ साल से निवेश का पसंदीदा ऑप्शन बनकर ऊभरा है. लोग लगातार SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और बढ़िया रिटर्न भी हासिल कर रहे हैं. आमतौर पर म्‍यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म निवेश प्लान है, जिसके जरिए लोग जोरदार रिटर्म हासिल कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म में एक म्‍यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. फंड का नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड की शुरुआत 31 अक्टूबर, 2002 को हुई थी. शुरुआत के बाद से इस फंड ने सालाना 21.29 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया है.

सालाना रिटर्न

वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने एक वर्ष की अवधि में 27.25 फीसदी, तीन वर्षों में 18.48 फीसदी, पांच वर्षों में 21.10 फीसदी, 10 वर्षों में 14.33 फीसदी और 20 साल में 18.87 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए यह फंड पसंदीदा ऑप्शन के रूप में ऊभरा है. 30 सितंबर, 2024 तक फंड के पास 50,495.58 करोड़ रुपये का प्रभावशाली एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) है.

10 लाख का निवेश बना सात करोड़

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने निवेशकों से 10 लाख रुपये के शुरुआती निवेश को 22 वर्षों की अवधि में 7.26 करोड़ रुपये में बदल दिया है. मतलब यह कि निवेशकों को 21.58 फीसदी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) मिला है. एकमुश्त निवेश करने वालों को इस फंड ने शानदार रिटर्न दिया है.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को भी जोरदार मुनाफा हुआ है. 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी 22 साल की अवधि में कुल 26.4 लाख रुपये से बढ़कर 2.9 करोड़ रुपये हो गई होगी. यानी निवेशकों को 18.37 फीसदी की जोरदार सीएजीआर हासिल हुआ है. इसकी तुलना में, फंड के बेंचमार्क में समान एसआईपी निवेश से 14.68 फीसदी का CAGR हासिल होता.

निवेश की स्ट्रैटजी

यह फंड रणनीतिक रूप से इक्विटी, डेट, एक्सचेंज-ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ, साथ ही आरईआईटी और इनविट्स की यूनिट में निवेश आवंटित करता है. इससे निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक व्यापक पोर्टफोलियो प्रदान किया जाता है. इस फंड में कम से कम तीन एसेट क्लास में मिनिमम 10% आवंटन की आवश्यकता होती है और समय के साथ इस रणनीति से लाभ हुआ है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.