ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड हुआ लॉन्च, 9 जनवरी से कर सकते हैं निवेश
ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड का टारगेट है कि यह उन कंपनियों के इक्विटी से जुड़ी स्कीम में निवेश करे जो लॉन्ग टर्म बेनिफिट प्रदान करती हो. इस स्कीम को निफ्टी रूरल इंडेक्स TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा जो ग्रामीण थीम का रिप्रेजेंटेशन करने वाले निफ्टी 500 इंडेक्स के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है.
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड को शुरू करने की घोषणा कर दी है. यह फंड मुख्य रूप से ग्रामीण और Allied (अलाइड, वह सेक्टर है जो डायरेक्टली या इनडायरेक्टली एग्रीकल्चर सेक्टर पर निर्भर करता हो जैसे फिशरीज, हॉर्टिकल्चर) सेक्टर पर केंद्रित एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 9 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 जनवरी को बंद हो जाएगा.
किसे होगा फायदा?
यह योजना मुख्य रूप से उन क्षेत्रों पर फोकस करेगा जो ग्रामीण भारत के तरक्की और बढ़ोतरी में कंट्रीब्यूट करते हैं और इससे फायदा लेते हैं. इस फंड का टारगेट है कि यह उन कंपनियों के इक्विटी से जुड़ी स्कीम में निवेश करे जो लॉन्ग टर्म बेनिफिट प्रदान करती हो. ICICI प्रूडेंशियल AMC और सीआईओ शंकरन नरेन ने कहा, “ग्रामीण भारत अगला थीम है जो अगले दशक में बड़े बदलाव के साथ प्रभाव डाल सकता है.
स्ट्रक्चर और साइकलिक इकोनॉमिक फैक्टर और अलग-अलग सेगमेंट से आर्थिक विकास में योगदान देने में अहम भूमिका निभाने की संभावना है. हमारी नई योजना का उद्देश्य इन विकास का लाभ उठाना है जिससे निवेशकों को भारत की ग्रामीण विकास की कहानी में हिस्सा लेने का मौका मिले.
12 सेक्टर करेंगे निवेश
इस स्कीम को निफ्टी रूरल इंडेक्स TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा जो ग्रामीण थीम का रिप्रेजेंटेशन करने वाले निफ्टी 500 इंडेक्स के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. इस स्कीम का मैनेजमेंट शंकरन नरेन और प्रियंका खंडेलवाल करेंगे. इस स्कीम में इन्वेस्ट करने वाले कुल 12 सेक्टर हैं. इसमें ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज, पावर, कंस्ट्रक्शन मटेरियल और टेलिकम्युनिकेशन शामिल हैं. यह फंड उन निवेशकों के लिए सटीक होगा जो लंबी अवधि में फायदा लेना चाहता है. वहीं रिस्कोमीटर की मानें तो इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा काफी रिस्की होगा.