ICICI Prudential ने शुरू किये दो नये फंड्स, जानें जरूरी डिटेल

म्यूचु्अल फंड, निवेश का एक अच्छा जरिया माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को आमतौर पर अच्छा रिटर्न मिलता रहा है. उसी कड़ी में कुछ कंपनियां ईटीएफ फंड भी जारी करती हैं. ICICI Prudential Mutual Fund ने दो नये ETF फंड्स शुरू किये हैं. ये दोनों ही फंड EV और New Age Auto थीम पर आधारित है. मालूम हो कि ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तरह ही काम करते हैं. इस इंडेक्स में ऑटो, बैटरी टेक्नोलॉजी और ईवी इनोवेशन करने वाली कंपनियां शामिल हैं. इस वीडियो में हम आपको इन फंड्स के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि इन फंड्स में निवेश करने की आखिरी तारीख क्या होगी. इससे इतर इसमें निवेश करने के लिए निवेशक को कम से कम कितने रुपये की जरूरत पड़ेगी. वीडियो में यह भी बताया गया है कि इन फंड्स को मैनेज कौन कर रहा है. इसी के साथ यह भी जानें कि ये फंड्स ऑफ फंड्स क्या होता है.