kalyan Jewellers ही नहीं, इनमें भी मोतीलाल ओसवाल AMC ने लगाया है जमकर पैसा; जानें रिटर्न की हालत

Kalyan Jewellers के शेयरों में निवेश को लेकर चर्चा में रहने वाले मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड के उन टॉप स्‍कीम्‍स के टॉप 5 होल्डिंग्‍स का एक्‍स-रे करते हैं जिसने 5 साल में बेहतर रिटर्न दिया है. देखेंगे कल्‍याण ज्‍वेलर्स का इनमें कितना वेटेज है.

Top 4 Motilal Oswal Mutual Fund schemes. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Kalyan Jewellers के शेयरों में निवेश को लेकर मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी आजकल सुर्खियों में है. हालांकि, मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम्‍स के पोर्टफोलियो में कल्‍याण ज्‍वेलर्स के अलावा भी कई महत्‍वपूर्ण कंपनियां शामिल हैं. मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड के ऐसे कुछ स्‍कीम्‍स का X-Ray करते हैं जिसने पांच साल में बेहतर रिटर्न दिया है, साथ ही जानते हैं उन योजनाओं के टॉप-5 होल्डिंग्‍स के बारे में.

Motilal Oswal Midcap Fund – Direct Plan

यह फंड मुख्य रूप से मिड कैप की कंपनियों में निवेश करता है. ये कंपनियां अपनी ग्रोथ स्टेज पर होती हैं और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना रखती हैं.

सोर्स- Grow

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund – Direct Plan

सोर्स- Grow

यह फंड स्माल कैप की कंपनियों में निवेश करता है, जो अधिक जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए सही है. इस फंड का उद्देश्य उन कंपनियों की ग्रोथ को कैप्चर करना है, जिनके पास बड़ा बनने की क्षमता है.

इसे भी पढ़ें- कल से खुल रहा Denta Water IPO, 145 से 165 पहुंचा GMP, जल जीवन मिशन में रहा शामिल

Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Index Fund – Direct Plan

सोर्स- Grow

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund – Direct Plan

सोर्स- Grow

यह एक टैक्स-सेविंग फंड है, जिसमें निवेश करने पर आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. यह उन निवेशकों के लिए आदर्श है, जो टैक्स बचाने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.