गिरावट के दौर में ये 5 स्मॉल-कैप फंड बाजार से भी ज्यादा डूबे, वहीं इन 5 ने निवेशकों को कुछ हद तक बचाया

हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई, जिसने कई निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. खासतौर पर स्मॉल-कैप फंड्स को भारी नुकसान हुआ है लेकिन कुछ ने मजबूती भी दिखाई है. जानिए आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा.

स्मॉल कैप फंड घाटे में Image Credit: FreePik

Small-cap funds in Loss: सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर के बाद से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. इस दौरान सेंसेक्स 11.3 फीसदी टूटा, जबकि मिडकैप इंडेक्स (BSE 150 Midcap TRI) में 17.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन सबसे बड़ा नुकसान स्मॉल-कैप शेयरों को हुआ, जहां BSE 250 Smallcap TRI इंडेक्स 21.3 फीसदी गिर गया. विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार से पैसे निकालना इस गिरावट का मुख्य कारण बनी, जिससे कई स्मॉल-कैप फंड भी बुरी तरह प्रभावित हुए. हालांकि, कुछ फंड्स ने इस उतार-चढ़ाव के बावजूद दूसरों के मुकाबलें ज्यादा अच्छा पर्फॉर्म किया. इस रिपोर्ट में हम दोनों की जानकारी आपको देंगे.

सबसे ज्यादा प्रभावित स्मॉल-कैप फंड्स

वैल्यू रिसर्च के रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट के दौरान कुछ स्मॉल-कैप फंड्स ने बाजार से भी ज्यादा नुकसान झेला. सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले पांच फंड्स ये हैं:

फंड का नामरिटर्न (%)AUM (₹ करोड़)
Bank of India Small Cap Fund-19.081,556
Kotak Small Cap Fund-19.6816,450
Quant Small Cap Fund-19.9125,183
Aditya Birla Sun Life Small Cap Fund-20.354,588
Mahindra Manulife Small Cap Fund-21.653,541

कुछ फंड्स ने बाजार में गिरावट के बावजूद बेहतर स्थिरता दिखाई. इन फंड्स ने दूसरों के मुताबिक कम गिरावट दर्ज की:

फंड का नामरिटर्न (%)AUM (₹ करोड़)
Motilal Oswal Small Cap Fund-11.374,062
Quantum Small Cap Fund-12.28102
Invesco India Small Cap Fund-14.615,905
UTI Small Cap Fund-14.914,851
HDFC Small Cap Fund-14.9531,230

निवेशकों के लिए सीख

यह उतार-चढ़ाव स्मॉल-कैप फंड्स की उच्च अस्थिरता (volatility) को दर्शाता है. हालांकि ये फंड्स लंबी अवधि में हाई रिटर्न दे सकते हैं लेकिन इसके साथ ही इनमें अधिक गिरावट का जोखिम भी रहता है. निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में स्मॉल-कैप फंड्स का आवंटन 20-25 फीसदी तक सीमित रखना चाहिए और कम से कम 7-10 साल का निवेश दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. इस दौरान, बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना भी बेहद जरूरी है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.