ये 9 स्मॉलकैप स्टॉक्स म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद, FY25 में बने मल्टीबैगर्स
हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बेंचमार्क सेंसेक्स अपने शिखर से लगभग 10,000 अंक नीचे आ चुका है. हालांकि, इस दौरान कई स्मॉलकैप शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. FY25 में 28 स्मॉलकैप शेयरों में 100 फीसदी से अधिक की उछाल आई है. कई स्मॉलकैप शेयर मल्टीबैगर बन गए हैं.
पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है, लेकिन इस दौरान कुछ स्मॉलकैप स्टॉक्स म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद बनकर उभरे हैं. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में 9 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने मल्टीबैगर का दर्जा हासिल किया है. मल्टीबैगर्स वे स्टॉक्स होते हैं, जिनकी कीमत कम समय में कई गुना बढ़ जाती है. ये स्टॉक्स 10 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम्स द्वारा होल्ड किए गए हैं और निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं. आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में.
PG Electroplast
FY25 में अब तक यह शेयर 399 फीसदी बढ़कर 827 रुपये पर पहुंच चुका है.
जनवरी 2025 तक 52 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया था, जिसकी कुल इक्विटी MF मार्केट वैल्यू 2,548 करोड़ रुपये थी.
Shaily Engineering Plastics
FY25 में इस शेयर में 172 फीसदी की तेजी आई है और यह 1,439 रुपये पर पहुंच चुका है.
जनवरी 2025 में 11 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया था, जिसकी मार्केट वैल्यू 703 करोड़ रुपये थी.
Manorama Industries
FY25 में 168 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1,070 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 में 18 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया था, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 251 करोड़ रुपये थी.
Pearl Global Industries
FY25 में यह शेयर 167 फीसदी बढ़कर 1,444 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 तक 14 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास यह स्टॉक था, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 688 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका से बैठकर क्रिप्टो फ्रॉड, 600 करोड़ रुपये की हेराफेरी, ED ने कसा शिकंजा
Garware Hi-Tech Films
FY25 में इस शेयर में 140 फीसदी की तेजी आई और यह 4,196 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
जनवरी 2025 में इसे 19 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने होल्ड किया था, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 292 करोड़ रुपये थी.
CarTrade Tech
FY25 में 131 फीसदी की बढ़त के साथ यह शेयर 1,470 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 तक 28 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे होल्ड किया था, जिसकी मार्केट वैल्यू 1,229 करोड़ रुपये थी.
Wockhardt
FY25 में यह शेयर 125 फीसदी बढ़कर 1,316 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 में 46 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे खरीदा, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 1,723 करोड़ रुपये थी.
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corp
FY25 में यह शेयर 112 फीसदी चढ़कर 1,068 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 तक 48 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास यह स्टॉक था, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 830 करोड़ रुपये थी.
AMI Organics
FY25 में यह शेयर 105 फीसदी बढ़कर 2,242 रुपये पर पहुंच गया.
जनवरी 2025 में 42 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे होल्ड किया था, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 1,288 करोड़ रुपये थी.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.