
गोल्ड ETF और गोल्ड म्युचूअल फंड में निवेश करने से पहले जाने नए नियम!
अगर आपने गोल्ड ETF (Exchange Traded Fund) या गोल्ड म्यूचुअल फंड (gold mutual funds) में निवेश किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 2023 और 2024 के बजट में टैक्स नियमों में बदलाव के बाद निवेशकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, और अब सरकार 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर में इन नियमों में फिर बदलाव करने जा रही है.
इस बदलाव का सीधा असर गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की टैक्स देनदारी और रिटर्न पर पड़ेगा. क्या नए नियम आपके निवेश को ज्यादा फायदेमंद बनाएंगे, या टैक्स का बोझ बढ़ेगा? क्या यह गोल्ड में निवेश का सही समय है, या आपको अपनी रणनीति बदलनी चाहिए?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस वीडियो को देखें, जहां हम आपको गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड के नए नियमों को आसान भाषा में समझाएंगे और बताएंगे कि इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें.
More Videos

Share Market में गिरावट के बावजूद इन फंड्स में होगी कमाई, मिलेगी सालाना 22% रिटर्न

Kotak Mutual Fund, छोटी बचत से होगी मोटी कमाई, लेकिन ये है बड़ा झोल!

ICICI Prudential ने शुरू किये दो नये फंड्स, जानें जरूरी डिटेल
