Kotak AMC ने लॉन्च किया ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का NFO, 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का लक्ष्य ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और संबंधित गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है.
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड (Kotak Transportation & Logistics Fund) लॉन्च कर दिया है. यह ट्रांसपोर्टेशन (परिवहन) और लॉजिस्टिक्स थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह स्कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 नवंबर 2024 को खुल गई है और यह 09 दिसंबर 2024 को बंद होगी.
कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का लक्ष्य ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और संबंधित गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है. इस थीम में ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और कुशल व सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के लिए इनोवेटिव समाधानों में शामिल बिजनेस के साथ-साथ इन सेक्टर का समर्थन करने वाली वित्तीय कंपनियों से जुड़े बिजनेस भी शामिल हैं.
इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजी
यह फंड लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों सहित अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश करने की सुविधा के साथ बॉटम-अप का नजरिया अपनाएगा.
ग्रोथ की संभावनाएं
ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री भारतमाला, सागरमाला, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी सरकारी पहल द्वारा समर्थित तेजी से ग्रोथ के लिए तैयार है. टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट, असंगठित से संगठित क्षेत्रों में बदलाव और मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी इस थीम को और मजबूत करती है.
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह कहते हैं कि कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंडनिवेशकों को भारत के तेजी से बदलते ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम में निवेश का अवसर प्रदान उपलब्ध कराता है. यह ग्रोथ वाहन मालिकों की संख्या में बढ़ोतरी और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी के साथ ही कोयला या तेल जैसे प्राकृतिक ईंधन इंजन से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव सहित कई फैक्टर्स पर आधारित है. भारतमाला और गतिशक्ति जैसी प्रमुख सरकारी पहल, लॉजिस्टिक के क्षेत्र में व्यापार के अवसरों का और विस्तार करेंगी. भारत के बढ़ रहे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री अहम विस्तार के लिए तैयार है.
कौन है फंड मैनेजर
इस फंड का प्रबंधन नलिन भट्ट द्वारा किया जाएगा, जो फरवरी 2016 से कोटक महिंद्रा एएमसी के साथ हैं और उनके पास इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में 20 साल से अधिक का अनुभव है.
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश
यह योजना पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 नवंबर, 2024 को खुल गई है और इसमें 9 दिसंबरतक निवेश किया गया है. निवेशक एनएफओ अवधि के दौरान न्यूनतम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं.