
Kotak Mutual Fund, छोटी बचत से होगी मोटी कमाई, लेकिन ये है बड़ा झोल!
कोटक म्यूचुअल फंड ने एक नई छोटी SIP सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम है “Choti Rakam… Bada Kadam”. इसके तहत निवेशक सिर्फ 250 रुपये प्रतिमाह से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. हाल ही में SBI ने भी अपनी Jan Nivesh SIP की शुरुआत की थी और Aditya Birla ने भी 250 रुपये की SIP लॉन्च की थी. अब कोटक भी इसी सेगमेंट में शामिल हो गया है.
इस पहल का उद्देश्य मजदूरों, गिग वर्कर्स, दैनिक वेतन भोगियों, रेहड़ी वालों और छोटे काम करने वालों को म्यूचुअल फंड से जोड़ना है. कम राशि से निवेश करने का विकल्प उन्हें निवेश की दुनिया में आसानी से प्रवेश दिलाता है.
छोटी SIP से लोग अनुशासित बचत की आदत भी डाल सकते हैं. म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की योजनाएं अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय समावेशन की ओर प्रेरित करेंगी और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगी. मनी 9 की एडिटर प्रियंका संभव ने इस पर विस्तार से जानकारी दी.
More Videos

ICICI Prudential ने शुरू किये दो नये फंड्स, जानें जरूरी डिटेल

बाजार में गिरावट के बावजूद Mutual Fund ने दिया बढ़िया रिटर्न, जानिए किन फंड्स में सबसे ज्यादा हुई कमाई

फरवरी महीने में Mutual Funds ने किन शेयरों में की सबसे ज्यादा खरीदारी
