NFO Alert : कोटक एएमसी ने पेश किया टूरिज्म इंडेक्स म्यूचुअल फंड, 16 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश

भारत का टूरिज्म सेक्टर एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्ट जैसी कई इंडस्‍ट्री के योगदान के साथ एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड को निवेशकों को टूरिज्म सेक्टर के ग्रोथ के इस व्यापक इकोसिस्टम से लाभ लेने के लिए डिजाइन किया गया है

1 महीने के भीतर 13 पैसिव म्यूचुअल फंड हुए लॉन्च Image Credit: Nora Carol Photography/Moment/Getty Images

देश के पर्यटन क्षेत्र में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखकर कोटक महिंद्रा की एसेट मैनेजमेंट कंपनी KMAMC ने नए म्यूचुअल फंड (NFO) का एलान किया है. सोमवार 2 सितंबर को निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड के नाम से लॉन्च इस एनएफओ में 16 सितंबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड के जरिये निफ्टी में सूचीबद्ध टूरिज्म उद्योग से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाया जाएगा. कोटक महिंद्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इसका मतलब है कि इस योजना की कोई मैच्योरिटी अवधि नहीं है.

केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने बताया कि कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स में निफ्टी 500 इंडेक्स से चुने गए स्टॉक शामिल हैं, जो ट्रैवल और टूरिज्म थीम पर आधारित हैं. इंडेक्‍स में हर स्टॉक का वेटेज उसके बाजार पूंजीकरण पर आधारित है. यह फंड निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में होने वाली वृद्धि का लाभ दिलाने के मकसद से शुरू किया गया है. इन दिनों स्‍टेकेशन यानी अपने ही देश या घर पर हॉलीडे मनाने या वर्केशन हॉलीडे के दौरान भी ऑफिस का काम करने का चलन बढ़ रहा है. इसके अलावा व्यावसायिक यात्राएं और एडवेंचर ट्रैवल में भी ज्यादा लोग रुचि लेने लगे हैं.

नीलेश शाह कहते हैं कि कोटक का मकसद भारत के बदलते आर्थिक क्षेत्रों के मुताबिक निवेश के विकल्प  देना है. इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड निवेशकों को तेजी से बढ़ते पर्यटन क्षेत्र में हिस्सा लेने का अवसर देता है. इसी तरह कोटक महिंद्रा एएमसी के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट व फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल कहते हैं कि भारत का पर्यटन क्षेत्र एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्ट जैसे उद्योगों के साथ एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है. इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड को इस व्यापक इकोसिस्टम से लाभ लेने के लिए तैयार किया गया है. इस इंडेक्‍स आधारित रणनीति से निवेशकों को टूरिज्म सेक्टर के दीर्घकालिक विकास में भाग लेने के लिए एक आसान और किफायती तरीका मिलेगा. कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड के बारे में अधिक जानकारी के इसकी वेबसाइट https://www.kotakmf.com को देखें.

20% की गति से बढ़ रहा साहसिक पर्यटन

देश में साहसिक पर्यटन करीब 20 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है. 2028 तक देश में साहसिक पर्यटन का बाजार 200 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो जाएगा. इसके अलावा धार्मिक पर्यटन 16 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जिसका बाजार 2028 तक 5900 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो जाएगा. इसी तरह मेडिकल टूरिज्म 13 फीसदी सालाना की दर बढ़ रहा है. 2024 में 73 लाख लोगों के मेडिकल टूरिज्म करने का अनुमान है. इसके अलावा सबसे बड़ा बाजार व्यावसायिक पर्यटन का बन रहा है, जो 7.6 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है. व्यावसायिक पर्यटन का बाजार 2032 तक 7,600 करोड़ डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है.