Flexi Cap Fund: इन 5 म्यूचुअल फंड ने एक साल में दिया बंपर रिटर्न, गिरते शेयर बाजार के बीच झूमे निवेशक!
Flexi Cap Funds Return: फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. गिरते शेयर बाजार के बावजूद ये फंड शानदार रिटर्न देने में सफल रहे हैं. निवेश की राशि पर एक साल में 30 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है.
Top Flexi Cap Fund Returns: पिछले एक साल में फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड ने तगड़ा रिटर्न दिया है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच फ्लेक्सी-कैप फंड ने जोरदार कमाई कराई है. साल 2024 की पहली छमाही के दौरान शेयर मार्केट बुल रन में कारोबार कर रहा था. लेकिन दूसरी छमाही में मार्केट की रफ्तार पर ब्रेक लग गया, क्योंकि दूसरी तिमाही के निराशाजनक वित्तीय नतीजों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया. इसके बाद तमाम दिग्गज इस कदर टूट कि नेगेटिव रिटर्न देने वाली लिस्ट में शामिल हो गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनी ने एक दशक में पहली बार नेगेटिव रिटर्न दिया. लेकिन इस बीच फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को एक साल में बंपर रिटर्न दिए हैं.
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड (Motilal Oswal Flexi Cap Fund)
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले एक साल में 36.79 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. यह फंड पिछले एक साल में टॉप रिटर्न देने वाला फंड बनकर उभरा है. इस फ्लेक्सी फंड ने छह महीने में 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड (Invesco India Focused Fund)
इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड भी पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न देने वाला फंड रहा है. पिछले एक साल में इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड ने 33.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में इस फंड ने 3.56 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन्वेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Invesco India Flexi Cap)
टूटते शेयर बाजार के बीच इन्वेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने निवेशकों को 29.18 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में इस फंड ने 4 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड (JM Flexi Cap Fund)
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक साल में इस फंड ने 27.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले छह महीने में इस फ्लेक्सी कैप फंड का रिटर्न नेगेटिव में नजर आया है.
बंधन फोकस्ड इक्विटी फंड (Bandhan Focused Equity Fund)
बंधन फोकस्ड इक्विटी फंड ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 26.90 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, अगर पिछले छह महीने की बात करें, तो इस फंड में 8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
(नोट- रिटर्न 10 जनवरी 2025 तक के हैं. आंकड़े वैल्यू रिसर्च से लिए गए हैं.)
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.