Mutual Fund में ग्रोथ या डिविडेंड? जानें किस स्कीम में मिलता है लॉन्ग टर्म रिटर्न; कौन कराती है रेगुलर इनकम

Mutual Fund में डिविडेंड भी मिलता है और ग्रोथ फंड में भी निवेश किया जाता है. लेकिन दोनों में कौन बेहतर है या कैसे तय करें कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है. यहां जानें सब कुछ...

म्यूचुअल फंड में भी मिलता है डिविडेंड Image Credit: Freepik

Mutual Fund: शेयर बाजार में सीधा पैसा लगाने से बचने वाले म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. लेकिन सीमित जानकारी रिटर्न को कम कर सकती है. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या आगे करना चाहते हैं तो क्या आप इसके दो ऑप्शन – ग्रोथ और डिविडेंड के बारे में जानते हैं. क्योंकि यही दो ऑप्शन तय करते हैं कि आपको रिटर्न कैसे मिलेगा. चलिए समझते हैं…

ग्रोथ और डिविडेंड ऑप्शन में क्या अंतर है?

ग्रोथ ऑप्शन – लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए बेहतर है:

डिविडेंड ऑप्शन – रेगुलर इनकम के लिए अच्छा है:

टैक्स के नजरिए से कौन सा बेहतर है?

NAV पर असर: ग्रोथ ऑप्शन में NAV समय के साथ ज्यादा बढ़ती है, क्योंकि सभी मुनाफे को फिर से निवेश किया जाता है जबकि डिविडेंड ऑप्शन में हर बार डिविडेंड मिलने के बाद NAV कम हो जाती है.

तो अगर आपका लक्ष्य लंबे समय तक संपत्ति बनाना है, तो ग्रोथ ऑप्शन बेहतर रहेग, अगर आपको नियमित रूप से पैसिव इनकम की जरूरत है, तो डिविडेंड ऑप्शन आपके लिए अच्छा रहेगा.

डिसक्लेमर– Money9live पर सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.