Mutual Fund भी देते हैं Dividend, जानें क्या होते हैं डिविडेंड यील्ड फंड; हो सकती है रेगुलर इनकम

Mutual Fund में भी Dividend मिलता है, इसके लिए डिविडेंड यील्ड फंड में निवेश करना होता है. इससे रेगुलर इनकम के साथ-साथ कम रिस्क भी होता है. यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो नियमित डिविडेंड देने की क्षमता रखती हैं.

कौन से म्यूचुअल फंड देते हैं डिविडेंड? Image Credit: Freepik

Dividend Yield Fund: जोखिमों से भरे शेयर बाजार में निवेश के कई फायदे मिलते हैं उनमें से एक डिविडेंड भी है. ऐसे ही बाजार के जोखिमों को कम करते हुए कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं लेकिन हर फंड डिविडेंड नहीं देता. हालांकि कई फंड ऐसे होते हैं जो ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो ज्यादा डिविडेंड देती हैं, ऐसी कंपनियों में निवेश करने वाले फंड डिविडेंड यील्ड फंड कहलाते हैं. लेकिन ऐसे फंड में निवेश के क्या फायदे-नुकसान हो सकते हैं. चलिए ये समझते हैं.

डिविडेंड यील्ड फंड क्या है?

डिविडेंड यील्ड फंड भी म्यूचुअल फंड का ही एक टाइप है, जो उन कंपनियों में निवेश करता है जो नियमित डिविडेंड देने की क्षमता रखती हैं.

डिविडेंड एक कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा है, जिसे वह अपने निवेशकों में बांटती है और म्यूचुअल फंड का डिविडेंड यील्ड यह दर्शाता है कि फंड आपको अपने निवेश पर कितना रिटर्न दे रहा है. यह फंड के NAV के हिसाब से कैलकुलेट होता है.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आप एक म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये निवेश करते हैं और फंड का एनएवी 100 रुपये प्रति यूनिट है. फंड 5 रुपये प्रति यूनिट का डिविडेंड देता है. तो डिविडेंड यील्ड का कैलकुलेशन होगा 5 रुपये / 100 रुपये = 0.05 या 5%

इसका मतलब है कि आपके 10,000 रुपये के निवेश पर, आपको 500 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.

डिविडेंड यील्ड फंड में कौन निवेश कर सकता है?

डिविडेंड यील्ड फंड में निवेश से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

डिविडेंड यील्ड फंड के फायदे

इसमें भी आप लंप संप या SIP कर सकते हैं.

डिविडेंड यील्ड फंड के रिस्क

ये हैं कुछ डिविडेंड यील्ड फंड

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.