पांच साल में डबल हो सकता है पैसा, काम आएंगी म्यूचुअल फंड की ये 8 स्कीम
AMFI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 के दौरान इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश 38,239 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो जुलाई 2024 के 37,113 करोड़ रुपए से करीब 3.3 प्रतिशत ज्यादा है. म्यूचुअल फंड योजनाओं, विशेष रूप से इक्विटी म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न काफी जबदरस्त रहा है.
कम समय से शानदार रिटर्न देने की वजह से इन दिनों म्यूचुअल फंड में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. यहीं वजह है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में रिकॉर्ड निवेश दर्ज किया गया है इसमें लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है. AMFI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 के दौरान इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश 38,239 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो जुलाई 2024 के 37,113 करोड़ रुपए से करीब 3.3 प्रतिशत ज्यादा है. म्यूचुअल फंड योजनाओं, विशेष रूप से इक्विटी म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न काफी जबदरस्त रहा है. अंतर्राष्ट्रीय इक्विटी योजनाओं को छोड़कर दूसरे सभी इक्विटी म्यूचुअल फंड श्रेणी से औसत रिटर्न पिछले पांच वर्षों में 15% CAGR से ऊपर रहा है. ऐसे में 5 वर्षों में लोग आसानी से अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड की विभिन्न श्रेणियों में ग्रोथ की ऐसी ही संभावनाओं को देखते हुए हम आपको ऐसी स्कीम्स के बारे में बताएंगे जिनमें अगले 5 वर्षों में पैसा डबल हो सकता है.
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड
निवेश के लिहाज से सबसे ज्यादा फायदेमंद मल्टी कैप फंड नजर आ रहे हैं. इनका रिटर्न पिछले 5 वर्षों में 25 फीसदी के सीएजीआर से ज्यादा रहा है. ऐसे में इस कैटेगरी में निवेा फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
फ्लेक्सी कैप फंड
फ्लेक्सी कैप फंड के तहत पूरे मार्केट कैप और किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं. इससे फंड मैनेजर के चक्कर से बचा जा सकता है. इस श्रेणी में पिछले पांच वर्षों में लगभग 21% का सीएजीआर रहा है.
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
ये हाइब्रिड फंड हैं, जिन्हें कम से कम 3 अलग-अलग एसेट क्लास में न्यूनतम 10% निवेश करना चाहिए. चूंकि इसमें कई एसेट में पैसा लगा होता है, ऐसे में पैसे के नुकसान की संभावना कम रहती है. इनमें ज़्यादातर इक्विटी और हाइब्रिड फंडों की तुलना में कम जोखिम रहता है. इन फंडों ने पिछले 5 सालों में औसतन 19.2% CAGR दिया है.
इक्विटी फंड
इस तरह के म्यूचुअल फंड में अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है. फंड मैनेजर ज्यादा रिटर्न के लिए अलग-अलग सेक्टर या अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में आपका पैसा लगाते हैं. आमतौर पर ये फंड टर्म डिपॉजिट या डेट-बेस्ड फंड से बेहतर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं.
निफ्टी इंडेक्स फंड
आमतौर पर निवेशक के पास निफ्टी इंडेक्स फंड में निवेश करके पांच साल में अपने पैसे को दोगुना करने का अच्छा मौका होता है. इन फंडों ने पिछले पांच वर्षों में 18% वार्षिक रिटर्न दिया है.
सेक्टोरल फंड
इस तरह के फंड में बैंक और वित्तीय सेवाएं एक बड़ा हिस्सा होता है. हाल के दिनों में इसमें कमज़ोर प्रदर्शन रहा है, लेकिन इस सेक्टर के अगले तीन से पांच वर्षों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है.
लार्ज कैप फंड
बाजार में तेजी को देखते हुए इसमें लगातार निवेश बढ़ रहे हैं. चूंकि ये भरोसे के लिहाज से ज्यादा बेहतर हैं इसलिए इसमें निवेशक पैसा लगाते हैं. जानकारों के मुताबिक इस कैटेगरी के फंड अगले 5 वर्षों में दोगुना रिटर्न दे सकते हैं. पिछले पांच वर्षों में उन्होंने औसतन 19% से अधिक का रिटर्न दिया है.
ईएलएसएस फंड
इसमें 3 साल का लॉक इन है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से ये फायदेमंद हैं. पिछले 5 वर्षों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंड 28% से अधिक रिटर्न दे रहे हैं. भविष्य में भी इनके बेहतर परफॉर्म करने की उम्मीद है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है, जो विभिन्न जानकारों और डेटा पर आधारित है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.