कम खर्च में ज्‍यादा मुनाफा! इन लार्ज कैप फंडों ने 3 साल में दिया 34 फीसदी तक का रिटर्न

अगर आप Share Market से डरते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड थोड़ा कम रिस्की विकल्प बन सकता है. यहां देखें टॉप 5 म्यूचुअल फंड जिनका रिटर्न सबसे ज्यादा है और एक्सपेंस रेश्यो सबसे कम!

टॉप 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड Image Credit: Freepik

शेयर बाजार से दूरी बनाने वाले अगर शेयर बाजार के रिटर्न्स से उत्साहित रहते हैं तो उनके लिए म्यूचुअल फंड सही रह सकता है. इसमें उन्हें सीधे तौर पर शेयर बाजार में निवेश नहीं करना होगा बल्कि फंड मैनेजर निवेशक का काम आसान बनाते हैं. आज हम आपको टॉप 5 लार्ज कैप कैटेगरी के म्यूचुअल फंड बताएंगे जिन्होंने पिछले तीन सालों में सबसे अच्छा रिटर्न दिया है और इनका एक्सपेंस रेश्यो भी काफी कम है.

BHARAT 22 ETF

BHARAT 22 ETF ने पिछले तीन सालों में 33.60 फीसदी और पांच सालों में 25.45 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेश्यो भी काफी कम है. यह 0.07 फीसदी है.

इसका निवेश ITC, Larsen & Toubro, NTPC, Power Grid और Axis Bank जैसी कंपनियों के शेयर्स में हैं.

ICICI Prudential BHARAT 22 FOF – Direct Plan

ICICI Prudential BHARAT 22 FOF, यह फंड ऑफ फंड है. यानी इस फंड ने भी किसी और फंड में पैसा लगा रखा है जो कहीं और निवेश करता है. पिछले तीन सालों में इसने 33.03 फीसदी और पांच सालों में 25.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.12 फीसदी है.

दिलचस्प बात यह है कि इस फंड ने BHARAT 22 ETF फंड में पूरा निवेश कर रखा है जिसने ITC, Larsen & Toubro, NTPC, Power Grid और Axis Bank जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश किया हुआ है.

Nippon India Large Cap Fund – Direct Plan

Nippon India Large Cap Fund ने पिछले तीन सालों में 19.31 फीसदी और पिछले पांच सालों में 20.34 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.67 फीसदी है.

इस फंड ने सबसे ज्यादा पैसा HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industry, ITC और Infosys जैसी कंपनियों के शेयर्स में पैसा लगाया है.

UTI BSE Sensex Next 50 ETF

UTI BSE Sensex Next 50 ETF ने पिछले तीन सालों में 18.08 फीसदी और पांच सालों में 21.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.20 फीसदी है.

इस फंड का निवेश Zomato, Shriram Finance, Interglobe Aviation Industrials,
Hindustan Aero Industrials और Divi’s Lab जैसी कंपनियों के शेयर्स में हैं.

SBI BSE Sensex Next 50 ETF

SBI BSE Sensex Next 50 ETF ने पिछले तीन सीलों में 18.05 फीसदी और 21.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.12 फिसदी है.

इसने भी Zomato, Shriram Finance, Interglobe Aviation Industrials,
Hindustan Aero Industrials और Divi’s Lab जैसी कंपनियों के शेयर्स में निवेश किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: इन फंड्स ने किया निवेशकों को मालामाल, साल भर में दिया 77 फीसदी तक का रिटर्न

बता दें कि एक्सपेंस रेश्यो वह हिस्सा होता है जो फंड मैनेजर की फीस की रूप में कटता है. आमतौर पर एक्सपेंस रेश्यो 1 फीसदी से कम और इसके आसापास ही चार्ज किया जाता है.

वहीं लार्ज कैप फंड, इक्विटी फंड होते हैं जो बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. लार्ज कैप फंड, मार्के कैप के मामले में टॉप 100 कंपनियों में आने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. लार्ज कैप फंड, आमतौर पर स्थिर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. ये फंड, कम जोखिम लेने वाले निवेशकों और लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए अच्छे माने जाते हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें. (स्रोत: वैल्‍यू रिसर्च)