बाजार के आ गए बुरे दिन? म्यूचुअल फंड इन बडी कंपनियों से धड़ाधड़ निकाल रहे पैसा

Mutual Fund: वोडाफोन आईडिया, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत 11 बड़ी कंपनियों में म्यूचुअल फंड ने भारी बिकवाली की. भारी बिकवाली कर रहे म्यूचुअल फंड कई संकेत भी देते हैं. लेकिन ये कौन से स्टॉक हैं जहां से म्यूचुअल फंड पैसा निकाल रहे?

बाजार के आ गए बुरे दिन? म्यूचुअल फंड इन बडी कंपनियों से धड़ाधड़ निकाल रहे पैसा Image Credit: Yuichiro Chino/Moment/Getty Images

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) ने हाल में कई कंपनियों में भारी बिकवाली की है. प्राइम डेटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने कई कंपनियों के शेयर्स बेच दिए. इससे उन शेयर्स को लेकर संकेत मिलते हैं क्योंकि अगर फंड मैनेजर्स बिकवाली कर रहे हैं तो उसके पीछे जरूर कुछ वजह होगी. चलिए जानते हैं किन कंपनियों से म्यूचुअल फंड पैसा निकाल रहे हैं.

ICICI बैंक

  • म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर तिमाही में ICICI बैंक के लगभग 2.49 करोड़ शेयर बेचे.
  • जून तिमाही में फंड्स के पास 165.25 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर तिमाही में घटकर 162.76 करोड़ रह गए.
  • इस बिकवाली की कुल कीमत लगभग ₹3,107 करोड़ थी.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स

  • म्यूचुअल फंड्स ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) के 56.15 लाख शेयर बेच डाले.
  • जून तिमाही में उनके पास 4.43 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में घटकर 3.87 करोड़ रह गए हैं.
  • इस बिक्री की कुल कीमत ₹2,835 करोड़ थी.

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल के 1.81 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंड्स ने बेच दिए.
जून तिमाही में कुल 66.98 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में 65.16 करोड़ रह गए हैं.
इस बिक्री की कीमत ₹2,820 करोड़ थी.

सन फार्मा

  • म्यूचुअल फंड्स ने सन फार्मा के 1.60 करोड़ शेयर बेचे.
  • जून में कुल 30.67 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में घटकर 29.06 करोड़ रह गए.
  • इस बिक्री की कुल कीमत ₹2,813 करोड़ थी.

वोडाफोन आइडिया

  • म्यूचुअल फंड्स ने वोडाफोन आइडिया के 175.05 करोड़ शेयर बेचे.
  • जून में कुल 461 करोड़ शेयर्स थे, जो सितंबर में घटकर 286.09 करोड़ रह गए.
  • इस बिकवाली की कीमत ₹2,535 करोड़ थी.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)

  • म्यूचुअल फंड्स ने HAL के 49.18 लाख शेयर बेचे.
  • जून में कुल 3.90 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में 3.41 करोड़ रह गए.
  • इस बिक्री की कीमत ₹2,391 करोड़ थी.

HDFC बैंक

  • म्यूचुअल फंड्स ने HDFC बैंक के 1.44 करोड़ शेयर बेचे.
  • जून में कुल 163.39 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में घटकर 161.94 करोड़ रह गए.
  • इस बिक्री की कीमत ₹2,389 करोड़ थी.

भारत फोर्ज

  • भारत फोर्ज के 1.34 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंड्स ने बेचे.
  • जून में कुल 9 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में घटकर 7.66 करोड़ रह गए.
  • इस बिकवाली की कुल कीमत ₹2,164 करोड़ थी.

NTPC

  • म्यूचुअल फंड्स ने NTPC के 4.66 करोड़ शेयर बेचे.
  • जून तिमाही में कुल 173.97 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में 169.30 करोड़ रह गए.
  • इस बिक्री की कीमत ₹1,892 करोड़ थी.

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेस

  • अपोलो हॉस्पिटल्स के 27.48 लाख शेयर म्यूचुअल फंड्स ने बेचे.
  • जून में कुल 2.11 करोड़ शेयर थे, जो सितंबर में घटकर 1.83 करोड़ रह गए.
  • इस बिकवाली की वैल्यू ₹1,851 करोड़ थी.

इन आंकड़ों से साफ होता है कि सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने कई प्रमुख कंपनियों में बिकवाली कर अपने निवेश को कम किया है, जिसका कारण कई फैक्टर्स हो सकते हैं और इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा हो सकता है.

डिस्क्लेमर – यहां दी गई जानकारी रिपोर्ट के हवाले से है, म्यूचुअल फंड्स की बिकवाली का सटीक कारण की जानकारी नहीं है. निवेश से जुड़े कोई भी फैसला लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले.