NFO Alert: 11 नवंबर को लॉन्च होगा टाटा इनोवेशन फंड, 100 रुपये से कर सकेंगे निवेश
टाटा इनोवेशन फंड एनएफओ 11 नवंबर को लॉन्च होगा. यह NFO 25 नवंबर को बंद होगा. हालांकि, यह एक ओपन एंडेड फंड होगा, जिसमें कभी भी निवेशक पैसा लगा सकते हैं.
टाटा म्यूचुअल फंड ने टाटा इनोवेशन फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह 11 नवंबर को खुलेगा और 25 नवंबर को बंद होगा और एक बार फिर से 5 दिसंबर को ओपन होगा. हालांकि, यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसलिए इसमें निवेशक कभी भी निवेश कर सकते है और इसमें 100 रुपये जितनी कम रकम से भी SIP की शुरुआत की जा सकती है.
इस एनएफओ के जरिए उन लोगों को फायदा होगा जो लंबे समय तक निवेश करने का साहस रखते हैं और लाभ कमाना चाहते हैं. इस NFO में ग्रोथ और IDCW के साथ डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लानों के तहत निवेश किया जा सकता है. इसका NAV 10 रुपये होगा. इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 होगा. इसका सीधा सा मतलब है कि यह फंड निफ्टी 500 के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा. इसके फंड मैनेजर मीता शेट्टी और कपिल मल्होत्रा होंगे.
टाटा इनोवेशन फंड में मिनिमम निवेश और एग्जिट लोड
टाटा म्यूचुअल फंड के इस टाटा इनोवेशन फंड में एकमुश्त निवेश की राशि 5000 रुपये है. इसके ऊपर 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. वहीं, इस फंड में 100 रुपये की मिनिमन SIP की सुविधा दी गई है. इसे भी 1 रुपये के गुणक के साथ बढ़ाया जा सकता है. अगर फंड में से 90 दिनों से पहले पैसा निकालते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड भी देना होगा.
कौन करता है टाटा के फंड्स के मैनेज
टाटा के सभी म्यूचुअल फंडों को टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मैनेज किया जाता है. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी. 30 सितंबर 2024 के तक के डेटा के हिसाब से यह 46 लाख से अधिक के अद्वितीय फोलियो आधार के साथ भारत के सबसे पुराने म्यूचुअल फंडों में से एक है. टाटा के सभी छोटे-बड़े फंड टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ही मैनेज किए जाते हैं.