Invesco, Groww और Tata MF का आया NFO, 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, जानें तीनों फंडों का फंडा

बाजार में इस समय केवल IPO ही नहीं बल्कि NFO का दौर भी चल रहा है. New Fund Offer ये एक तरह से किसी Mutual Fund की शुरुआत होती है. एक बार एनएफओ के बंद होने पर उस फंड में नियमित ट्रेडिंग शुरू होती है. ऐसे ही 3 नए NFO की जानकारी देंगे जो अलग-अलग निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

ये तीन NFO Invesco, Groww और Tata के हैं Image Credit: Money9 Live

निवेश की दुनिया में सही फंड चुनना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि निवेश की शुरुआत करना. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए मौका आया है. यहां हम आपको कुल तीन नए म्यूचुअल फंड्स यानी NFO की जानकारी देंगे जो अलग-अलग निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये फंड्स न केवल निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन का मौका देते हैं, बल्कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और रिस्क मैनेजमेंट का भी ध्यान रखते हैं. ये तीन फंड Invesco, Groww और Tata के हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.  

Invesco India Multi Asset Allocation Fund  

यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो इक्विटी, डेट और गोल्ड/सिल्वर ETFs में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो देती है. इसका मकसद तीनों एसेट क्लासेस में डायनामिक एलोकेशन के जरिए रिटर्न को ऑप्टिमाइज करना और रिस्क को कंट्रोल करना है.  

एसेट एलोकेशन

इस NFO में आप 27 नवंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं.

मिनिमम निवेश: 1,000 रुपये लंपसम और 500 रुपये SIP.  
बेंचमार्क: Nifty 200 TRI (60%), CRISIL 10-Year Gilt Index (30%), और डोमेस्टिक गोल्ड और सिल्वर प्राइस (हर एक का 5%).

एग्जिट लोड: पहले साल में 10% यूनिट्स तक रिडेंप्शन पर कोई चार्ज नहीं, उसके बाद 1% एग्जिट लोड लगेगा.  

यह फंड लॉन्ग टर्म के लिए कैपिटल ग्रोथ और बैलेंस्ड रिस्क-रिटर्न प्रोफाइल की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.  

Groww Multicap Fund  

यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश के जरिए ग्रोथ को कैप्चर करना चाहती है.  

एसेट एलोकेशन

इस NFO में आप 10 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं.

मिनिमम निवेश: 100 रुपये लंपसम और 100 SIP.
बेंचमार्क: Nifty 500 Multicap 50:25:25 Index TRI.  

एग्जिट लोड: एक साल में रीडीम करने पर 1%, एक साल के बाद शून्य.

ऐसे निवेशक जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं वे इस फंड के बारे में सोच सकते हैं.  

Tata BSE Business Group Index Fund  

यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो BSE Select Business Groups Index (TRI) को ट्रैक करती है. यह भारत के दिग्गज बिजनेस ग्रुप में निवेश का अवसर देती है.  

इंडेक्स कम्पोनेंट्स

इस NFO में आप 9 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं.

मिनिमम निवेश: 5,000 लंपसम  
बेंचमार्क: BSE Select Business Groups Index (TRI).  

एग्जिट लोड: अलॉटमेंट के 15 दिनों में रिडेम्प्शन पर 0.25%.  

फंड भारत के 7 प्रमुख बिजनेस ग्रुप्स के 30 कंपनियों में निवेश करेगा. फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर को बाहर रखते हुए अन्य इंडस्ट्रीज पर फोकस रहेगा.  

डिसक्लेमर: किसी भी प्रकार के निवेश (जैसे शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, एफडी, गोल्ड आदि) से पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह लें. निवेश का उद्देश्य और समय सीमा स्पष्ट रखें. सही स्कीम चुनने के लिए संभावित जोखिम और रिटर्न को समझें.