पराग पारिख फंड का बड़ा दांव: कोल इंडिया और ITC समेत 8 शेयरों पर बढ़ाया भरोसा, इन 3 में की कटौती
देश के सबसे बड़े फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने निवेश के तहत 8 शेयरों पर भरोसा बढ़ाया है. इनमें कोल इंडिया समेत कई दिग्गज नाम शामिल हैं, हालांकि इस दौरान तीन शेयरों में फंड ने कटौती भी की है, जबकि कुछ दूसरे शेयरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund addition in stake: देश का सबसे बड़ा फ्लेक्सी कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड अपने निवेश में बड़ा बदलाव कर रहा है. फरवरी में इस फंड ने कोल इंडिया और ITC समेत 8 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें PGCIL, जायडस लाइफसाइंसेज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा और EID पैरी इंडिया शामिल हैं. वहीं फंड ने कुछ शेयरों में कटौती भी की है. जबकि 16 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वो पहले की तरह अपनी स्थिति में बने रहेंगे.
IPCA लैबोरेटरीज के बेचे लाखों शेयर
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने जहां कुछ शेयरों में अपना निवेश बढ़ाया है, वहीं कुछ शेयरों में अपना इंवेस्टमेंट घटाया भी है. फंड हाउस ने सबसे ज्यादा IPCA लैबोरेटरीज में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. इसके 3.19 लाख शेयर बेचे गए हैं. इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के 84,417 शेयर और ICRA के 10,442 शेयर भी पोर्टफोलियो से बाहर कर दिए गए हैं.
इन शेयरों की स्थिति जस की तस
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने पोर्टफोलियों में 16 शेयरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये पहले की तरह बनें रहेंगे. इनमें एक्सिस बैंक, CDSL, HCL टेक्नोलॉजीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्वराज इंजन्स और महाराष्ट्र स्कूटर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं. फरवरी में इसके न तो कोई नए शेयर जोड़े गए और न ही किसी स्टॉक से एग्जिट किया गया.
यह भी पढ़ें: एनर्जी सेक्टर में एक और धमाका! Waaree को टक्कर देगा INOX का ये IPO, 5,000 करोड़ जुटाने की तैयारी
फंड की खासियत
यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसमें कम से कम 65% निवेश भारतीय शेयरों में और 35% तक विदेशी इक्विटी सिक्योरिटीज व घरेलू डेट व मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं. इसका बेंचमार्क NIFTY 500 (TRI) है. इसे राजीव ठक्कर, रौनक ओंकार, राज मेहता, रुकुन ताराचंदानी और मानसी करिया जैसे फंड मैनेजर संभालते हैं. यह फंड 88,004 करोड़ रुपये की संपत्ति को मैनेज करता है. ये निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है.
Latest Stories

हर महीने 5000 रुपये यहां करें निवेश, 20 साल का है फॉर्मूला; कम रिस्क के साथ मिलेगा लाखों का रिटर्न

क्या है Specialised Investment Funds, 10 लाख में मिलेगा निवेश का मौका; जानें रिस्क और रिटर्न

Mutual Fund Portfolio का नेगेटिव रिटर्न कैसे करें कम? गिरते बाजार में निवेश का यहां बेहतर मौका
